प्रदेश उत्तर प्रदेश Featured क्राइम

तूल पकड़ रहा युवती की मौत का मामला, गले में खरोंच-जबड़े में मिले चोट के निशान

chandauli-min

लखनऊः उत्तर प्रदेश के चंदौली जनपद में पुलिस दबिश के दौरान एक युवती की मौत का मामला तूल पकड़ने लगा है। मामले को लेकर समाजवादी पार्टी मुखर हो गई है। पुलिस के दबिश में मृत युवती का पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गई है। सोमवार को चंदौली एसपी अंकुर अग्रवाल ने बताया कि मृत युवती के गले में खरोंच और बाएं जबड़े में चोट के निशान हैं। मौत का कारण स्पष्ट नहीं है। फोरेंसिक जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। उधर, मृत निशा यादव उर्फ गुड़िया (22) के परिजनों का आरोप है कि पुलिस की पिटाई से निशा की मौत हुई है। उसकी छोटी बहन भी घायल है। मां चंदा देवी, पिता कन्हैया, चार भाइयों ने पुलिस पर गम्भीर आरोप लगाया है। उन्होंने दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर न्याय मांगा है।

बताते चले, चंदौली जिले के मनराजपुर गांव में सड़क किनारे बने जिला बदर अपराधी कन्हैया यादव के घर में सैयदराजा थानाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह ने पुलिस बल के साथ रविवार को दबिश दी थी। पुलिस की दबिश के दौरान कन्हैया की बड़ी बेटी निशा यादव उर्फ गुड़िया (22) की जान चली गई। निशा की मौत के बाद उसके परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। आरोप है कि पुलिस ने निशा यादव उर्फ गुड़िया और गुंजा (18) को इतना पीटा कि गुड़िया की मौत हो गई। घटना से क्षुब्ध ग्रामीणों ने मौके पर मौजूद पुलिस पैंथर टीम के दो सिपाहियों को दौड़ा लिया। एक पुलिसकर्मी दौड़कर भाग गया।

ये भी पढ़ें..बाल विवाह के विरोध में निकली विशेष बारात, शिक्षा मंत्री-कलेक्टर ने...

वहीं, दूसरे पुलिसकर्मी हवलदार छविनाथ गौतम को मारपीट कर ग्रामीणों ने गम्भीर रूप से घायल कर दिया। इस दौरान एक ट्रक और प्राइवेट एम्बुलेंस के शीशे तोड़ डाले। बवाल की आशंका देख गैंगस्टर के आरोपी कन्हैया यादव की मृत पुत्री निशा यादव उर्फ गुड़िया का देर रात चंदौली पोस्टमार्टम कराया गया। इसके बाद पुलिस और प्रशासन ने शव को परिजनों को सौंप दिया। सोमवार सुबह मणिकर्णिका घाट पर पुलिस की सुरक्षा के बीच उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया। कन्हैया यादव ने अपनी पुत्री को मुखाग्नि दी। इधर उसके घर मनराजपुर में रात से ही भारी फोर्स तैनात है। घर के आसपास सन्नाटा पसरा हुआ है। गांव में तनावपूर्ण शांति है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)