देश Featured बिजनेस

पेपरलेस होगा 2023-24 का बजट, हिंदी या अंग्रेजी में इस ऐप पर मिलेगी पूरी जानकारी

20221125062L

नई दिल्ली: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण वित्त वर्ष 2023-24 का केंद्रीय बजट 1 फरवरी को लोकसभा में पेश करेंगी। वित्त मंत्रालय के मुताबिक, इस साल का बजट पूरी तरह से 'पेपरलेस' होगा। दरअसल अब तक परंपरागत रूप से कागज पर पेश किया जाने वाला बजट इस बार पूरी तरह से डिजिटल प्रारूप में पेश किया जाएगा। वित्त मंत्री के भाषण और बजट 2023-24 की हर जानकारी 'यूनियन बजट मोबाइल एप' पर उपलब्ध होगी, जो एंड्रॉयड और एपल के सभी वर्जन पर काम करेगी।

हलवा सेरेमनी के साथ ही बजट की कॉपी छापने की प्रक्रिया शुरू हो गई है, जो सीमित संख्या में छपेगी। वित्त मंत्री ने बजट को डिजिटल प्रारूप में पेश करना शुरू कर दिया है, लेकिन आगामी केंद्रीय बजट पूरी तरह से डिजिटल होगा। बजट की जानकारी सीधे एक ऐप के जरिए जनता तक पहुंचाई जाएगी। सीतारमण के बजट भाषण के तुरंत बाद इस ऐप पर बजट की पूरी जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी।

वित्त मंत्री अपने बजट भाषण में अहम जानकारियां देंगी। खासकर बजट में कौन सी चीजें महंगी हुईं, कौन सी चीजें सस्ती हुईं, कितना टैक्स बढ़ाया या घटाया। सरकार क्या और क्या काम करेगी, किस काम पर कितना पैसा खर्च होगा आदि। ऐसे में अगले साल होने वाले आम चुनाव को देखते हुए यह बजट आम जनता के लिए बेहद खास है। वित्त मंत्रालय द्वारा शुरू किए गए इस ऐप को आप http:indiabudget।gov।in लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं। इस ऐप को पिछले साल लॉन्च किया गया था। इस पर बजट हिंदी और अंग्रेजी में उपलब्ध होगा। बजट पढ़ने के साथ-साथ आप बजट की बारीकियों को भी समझ सकते हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)