Home अन्य क्राइम ऑनलाइन ठग उड़ा ले गए HDFC बैंक खाते से लाखों रुपए, बहन...

ऑनलाइन ठग उड़ा ले गए HDFC बैंक खाते से लाखों रुपए, बहन की शादी…

 

जींदः आए दिन बैंक खातों से ऑनलाइन धोखाधड़ी के मामले सामने आ रहे हैं। मंगलवार को ऐसा ही एक मामला सफीदों नगर के महात्मा गांधी मार्ग स्थित HDFC बैंक शाखा में सामने आया है। जहां से गांव बागड़ू कलां निवासी प्रवीण के खाते से 10.51 लाख रुपये ऑनलाइन निकाल लिए गए। प्रवीण ने यह रकम अपनी बहन की शादी के लिए बैंक में जमा की थी। ऑनलाइन ठगी में डूबी रकम वापस दिलाने में बैंक अधिकारी और साइबर सेल नाकाम रहे। अब पैसे के अभाव में बहन की शादी रुक गयी है।

बहन की शादी के लिए बेची थी जमीन

मंगलवार को एचडीएफसी बैंक की शाखा में अपने खाते में जमा पैसे की वापसी के लिए आए गांव बागड़ू कलां निवासी प्रवीण कुमार ने भरे मन से अपनी कहानी सुनाते हुए कहा कि उसने अपनी बहन की शादी के लिए कुछ जमीन बेची थी और घर की मरम्मत के लिए। उस जमीन की बिक्री से प्राप्त 10.55 लाख रुपये उसके पिता ने अपने एसबीआई बैंक खाते से मेरे एचडीएफसी बैंक खाते में स्थानांतरित कर दिए थे।

यह भी पढ़ेंः-रोजाना शराब पीने वाले में हाई blood pressure की अधिक संभावना-शोध

बैंक ने मानने से किया इनकार

17 जुलाई को जब वह बैंक शाखा से पैसे निकालने आया तो उसे पता चला कि उसके खाते में पैसे नहीं हैं और उसका खाता खाली है। जब उन्होंने बैंक के अधिकारियों से संपर्क किया तो उन्होंने बताया कि 21 जनवरी से 5 जून के बीच 10,950 रुपये का ट्रांजेक्शन हुआ है। हैरानी की बात तो ये है कि उन्हें एक तरह का मैसेज आया और किसी ने उनसे ओटीपी मांगा लेकिन रकम ट्रांसफर हो गई। प्रवीण ने एचडीएफसी बैंक, साइबर सेल और सीएम विंडो पर शिकायत की लेकिन बैंक ये बातें मानने को तैयार नहीं है। प्रवीण को इसकी जानकारी छह माह पहले तब हुई जब वह बैंक से दो लाख रुपये निकालने आया था।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version