लखनऊः थाईलैंड निवासी युवती की कोरोना संक्रमण से मौत के बाद पुलिस कई बिन्दुओं पर जांच कर रही है। इसी प्रकरण से जुड़े सपा नेता समेत तीन लोगों के खिलाफ गौतमपल्ली थाना में मुकदमा दर्ज हुआ है। पुलिस ने दो थाई स्पा को भी सील करने की कार्रवाई की है, जहां थाईलैंड की युवती काम करती थीं। पुलिस ने मृतक और स्पा मैनेजर के मोबाइल कॉल डिटेल के आधार पर 50 लोगों को चिन्हित किया है।
भाजपा नेता और राज्यसभा सांसद संजय सेठ की सामाजिक प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने के आरोप में उनके निजी सचिव अनूप पांडेय ने सपा प्रवक्ता आईपी सिंह, महेंद्र कुरिया व रामदत्त तिवारी पर थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। आरोपितों पर सांसद और उनके परिवार की छवि धूमिल करने की साजिश करने का आरोप है। आरोप था कि संजय सेठ के पुत्र ने स्पा मैनेजर व मालिक के सहयोग से थाईलैंड की युवती पियाथेडा को लखनऊ बुलाया था। सोशल मीडिया पर काॅल गर्ल से मामले को जोड़कर उनके पुत्र को बदनाम करने की साजिश रची गई थी।
यह भी पढ़ेंःश्रीलंका दौरे पर इस दिग्गज खिलाड़ी को सौंपी जा सकती है…
इसके बाद सपा नेता ने राज्यसभा सांसद के पुत्र को लेकर कई ट्वीट किए। संजय ने पुलिस कमिश्नर को इस मामले में पत्र लिखकर पूरे मामले की गहनता से जांच करने के निर्देश दिए थे। मुकदमा दर्ज होने पर सपा नेता आइपी सिंह ने ट्वीट कर कहा कि वे इस पूरे प्रकरण पर कानूनी सलाह ले रहा हूं। अपना पक्ष जल्द रखेंगे। पुलिस ने मेरे किसी भी सवाल का जवाब नहीं दिया और अब राजनीतिक दबाव में आकर इस प्रकरण की जांच करने की मेरी मांग पर मेरे ही खिलाफ मुकदमा कर दिया गया। किसी पूंजीपति के निजी सचिव को क्या अधिकार है मेरे ऊपर मानहानि का मुकदमा करने का।