Home उत्तर प्रदेश कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान शुरू करेगा थाई विमान सीआरजे-200

कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान शुरू करेगा थाई विमान सीआरजे-200

कुशीनगरः थाई टूर ट्रांस एयरवेज लि. कम्पनी कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान शुरू करने की कवायद शुरू कर रही है। रविवार को एक्सपर्ट टीम ने एयरपोर्ट का दौरा किया और अथार्टी के अधिकारियों से स्थिति की जानकारी ली। कम्पनी की योजना यहां से वीवीआइपी विमान सीआरजे-200 विमान उड़ान शुरू करने की है। ट्रांस एयरवेज के प्रतिनिधि सलाहकार लघुनाथ कुमार व कैप्टन पिचेट की टीम के साथ ज्वाइंट मजिस्ट्रेट पूर्ण बोरा एयरपोर्ट पहुंचे।

टीम ने एयरपोर्ट अथार्टी के अधिकारी अमर सिंह से वार्ता कर वस्तुस्थिति का जायजा लिया। एटीसी, टर्मिनल, अग्निशमन, रन-वे आदि को देखकर टीम सन्तुष्ट हुई। टीम ने उड़ान के लिए जरूरी औपचारिकता शुरू करने की बात कही और टर्मिनल का कार्य जल्द पूरा करने की अपेक्षा की। इस दौरान लार्ड बुद्धा टूर के एमडी देवाशीष चक्रवर्ती, थाई वाट के पीआरओ अम्बिकेश त्रिपाठी, ध्रुव सिंह पटेल आदि उपस्थित रहे। कम्पनी की योजना थाईलैंड के लोगों को एक ही उड़ान में बुद्ध से जुड़े चार प्रमुख तीर्थ का दर्शन कराने की है। बैंकांक-गया-वाराणसी-कुशीनगर-लखनऊ रुट पर विमान सेवा शुरू करने की गयी है। कुशीनगर-भैरहवा(नेपाल) रुट पर भी कम्पनी उड़ान करेगी। भैरहवा बुद्ध की जन्मस्थली नेपाल का सबसे नजदीकी हवाई अड्डा है।

कम्पनी की योजना बुद्ध से जुड़े चार प्रमुख स्थल जन्मस्थली समेत लुम्बनी, महापरिनिर्वाण स्थली कुशीनगर, ज्ञान प्राप्त स्थल बोधगया व प्रथम उपदेश स्थल सारनाथ (वाराणसी) का थाईलैंड के वरिष्ठजनों व वीवीआइपी को दर्शन कराने की है। कम्पनी के प्रस्तावित पैकेज में कुशीनगर में एक रात ठहरने की व्यवस्था की है। कम्पनी सलाहकार लघुनाथ कुमार ने बातचीत में बताया कि बोधगया, वाराणसी व लखनऊ एयरपोर्ट पर टेक आफ व लैंडिंग, होटल, बस फेसिलिटी की औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं। यहां टर्मिनल का कार्य जल्द पूरा करने की बात हुई है।

यह भी पढ़ेंःभाजपा में शामिल हुए तृणमूल सांसद शिशिर अधिकारी, शाह ने बोला…

क्या है सीआरजे 200
थाई एयरवेज बोइंग के साथ सीआर-टू टाइप के एयरक्राफ्ट की भी सेवा देती है। यह दो तरह के होते हैं बोंबार्डियर सीआरजे 100 और सीआरजे 200। इस रूट पर कंपनी ने बोंबार्डियर सीआरजे 200 विमान उड़ाने की बात कही है। इस मॉडल के इंजन की क्षमता अधिक होती है। यह विमान रीजनल सेवा के लिए उपयोग में लाए जाते हैं। इसमें सीट क्षमता 50 होती है।

Exit mobile version