Home प्रदेश सरकारी अस्पताल में हुआ ‘टेस्ट ट्यूब बेबी’ का जन्म, खिले गरीब दंपत्ति...

सरकारी अस्पताल में हुआ ‘टेस्ट ट्यूब बेबी’ का जन्म, खिले गरीब दंपत्ति के चेहरे

Test-tube-baby-born

Test tube baby born: पश्चिम बंगाल के स्वास्थ्य क्षेत्र में शनिवार को एक नई क्रांति देखने को मिली। पहली बार राज्य के किसी सरकारी अस्पताल में टेस्ट ट्यूब बेबी का जन्म हुआ। इसके लिए कोई निःशुल्क शुल्क नहीं लिया गया। कोलकाता के एसएसकेएम सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल ने यह ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की।

Test tube baby: गरीब दंपत्ति के घर आया नन्हा मेहमान

​​इस महत्वपूर्ण प्रक्रिया के तहत एक गरीब दंपत्ति के घर नन्हा मेहमान आया। इससे उनके चेहरे पर मुस्कान आ गई। इस ऐतिहासिक उपलब्धि की जानकारी खुद इस प्रक्रिया का संचालन कर रहे डॉ. सुदर्शन घोषदस्तीदार ने दी। उन्होंने शनिवार को कहा, “भारत में यह पहली बार है कि किसी सरकारी अस्पताल में निःशुल्क टेस्ट ट्यूब बेबी का जन्म हुआ।” उन्होंने आगे कहा कि यह पूरी प्रक्रिया बिना किसी शुल्क के पूरी की गई, जिससे राज्य के गरीब दंपत्तियों को राहत मिलेगी।

ये भी पढ़ेंः- मोहान रोड योजना में 50 करोड़ के टेंडर, पूरे क्षेत्र का होगा सर्वे

अस्पताल ने बनाया गया सफलता का जश्न

एसएसकेएम अस्पताल में इस सफलता का जश्न मनाया जा रहा है। इस अवसर पर डॉक्टर, नर्स और अस्पताल के अन्य कर्मचारी भी काफी खुश हैं। जहां निजी अस्पतालों में टेस्ट ट्यूब बेबी के जन्म पर लाखों रुपये खर्च होते हैं, वहीं एसएसकेएम अस्पताल में यह सेवा निःशुल्क प्रदान की गई। इस सफलता के साथ ही बंगाल ने एक और उपलब्धि हासिल की है, जो उसे स्वास्थ्य सेवाओं में अग्रणी बनाती है। इसका श्रेय मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की दूरदर्शी पहल को जाता है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें) 

Exit mobile version