श्रीनगर में एक और सिख के घर पर गोलीबारी, दीवार पर मिले गोलियों के निशान

श्रीनगर

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में आतंकियों का दुस्साहस लगातार बढ़ता ही जा रहा है। गैरमुस्लिमों को डराने की लगातार कोशिश की जा रही है। अब श्रीनगर के तुलसीबाग इलाके में एक सिख परिवार के घर पर आतंकियों ने फायरिंग की। हालांकि इस गोलीबारी में परिवार के सदस्य बाल-बाल बच गए। इस वारदात के बाद से सिख परिवार काफी सहम हुआ है। हालांकि पुलिस का दावा है कि किसी सिख के घर पर हमला नहीं किया गया है। पुलिस की माने तो मेथन में मुठभेड़ के दौरान गोलियां कुछ घरों और वाहनों में लगी हैं।

ये भी पढ़ें..कांशीराम की पुण्यतिथि पर पर मायावती बोलीं-सरकार बनी तो बदले की भावना से नहीं रूकेंगी सरकारी योजनाएं

दरअसल श्रीनगर के तुलसीबाग इलाके में शुक्रवार देर रात सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुई गोलीबारी से यहां एक सिख परिवार काफी सहम गया है। गोलीबारी के निशान उस परिवार के घर की दीवारों और वाहन पर मिले हैं। हालांकि इस गोलीबारी में परिवार के सदस्यों को कोई नुकसान नहीं हुआ है। घटना के बाद मौके पर पहुंची सुरक्षा एजेंसियों तथा पुलिस ने जब जांच की तो पाया कि दीवार पर लगी गोलियां देर रात मेथन इलाके में आतंकियों तथा सुरक्षाबलों के बीच गोलीबारी में चली थीं।

गोलीबारी के समय सो रहा था परिवार

जानकारी के अनुसार शुक्रवार देर रात श्रीनगर के तुलसीबाग इलाके में एक सिख समुदाय के ईएनटी डॉक्टर के घर के बाहर गोलीबारी हुई। सभी को ऐसा लगा कि आतंकियों ने घर पर हमला कर दिया। गोलीबारी के समय सभी परिवार के सदस्य सो रहे थे। जो गोलीबारी की आवाज सुनकर जाग गए। इसकी सूचना मिलते ही सुरक्षा एजेंसियां और पुलिस टीम मौके पर पहुंचीं। इस दौरान एफएसएल की टीम को भी मौके पर बुलाया गया ताकि पता चले कि किन हथियारों से गोलियां चलाई गई हैं।

प्रारंभिक जांच के बाद पुलिस अधिकारियों ने इस बारे में बताया कि तुलसी बाग इलाका मेथन से सटता है। वहां देर रात मुठभेड़ हुई, जिसकी गोलियां घर और वाहन में लगी हैं। उन्होंने कहा कि सिख परिवार पर कोई हमला नहीं हुआ है।उन्होंने बताया कि मुठभेड़ के दौरान इएनटी डॉक्टर के घर तथा मनोज द्विवेदी की कार पर गोलियां लगीं लेकिन इस दौरान कोई घायल नहीं हुआ है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)