बड़गाम मुठभेड़ के दौरान भाग निकले आतंकी, तलाशी अभियान जारी

बड़गाम: जम्मू-कश्मीर के बड़गाम जिले के बीरवाह इलाके में गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात से जारी मुठभेड़ के बीच आतंकी भाग निकले। सुरक्षाबलों ने पूरे क्षेत्र की घेराबंदी करके तलाशी अभियान जारी रखा है। इसी मुठभेड़ में शुक्रवार सुबह जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक एसपीओ अल्ताफ अहमद शहीद हो गए, जबकि एक अन्य पुलिसकर्मी मंजूर अहमद घायल हो गए। घायल पुलिसकर्मी मंजूर अहमद का सेना के 92वें बेस अस्पताल में इलाज जारी है। बड़गाम जिले में इंटरनेट सेवा को फिलहाल बंद कर दिया गया है।

कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने शुक्रवार बताया कि हमें रात जानकारी मिली कि आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के कमांडर यूसुफ अपने एक साथी के साथ बीरवाह के एक घर में छिपा हुआ है। हमने सेना की मदद से तलाशी अभियान चलाया। तलाशी अभियान के दौरान मुठभेड़ शुरू हो गई लेकिन इस दौरान मौके का फायदा उठाकर आतंकी मौके से भागने निकले। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ स्थल से करीब दो किलोमीटर की दूरी पर सुरक्षाबलों को खून के धब्बे मिले हैं।

इससे समझा जा रहा है कि आतंकी घायल हुए हैं। उन्होंने कहा कि बहुत ही जल्द आतंकियों को पकड़ लिया जाएगा या फिर मार गिराया जाएगा। आतंकियों की दबिश के लिए डॉग स्क्वाड की भी मदद ली जा रही है।

यह भी पढ़ेंः-सनी लियोनी का साउथ इंडियन लुक सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल

इसी मुठभेड़ में शहीद एसपीओ अल्ताफ अहमद को शुक्रवार दोपहर पुलिस मुख्यालय में श्रद्धांजलि दी गई। श्रद्धांजलि समारोह में पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार के अलावा अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने शहीद एसपीओ को श्रद्धांजलि दी। उधर, शोपियां में सुबह हुए दूसरे मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकियों को मार गिराया। आतंकियों के शवों के साथ हथियार भी बरामद किए गए हैं।