Featured जम्मू कश्मीर टॉप न्यूज़

स्वतंत्रता दिवस से पहले आतंकियों की बड़ी साजिश नाकाम, पुलवामा में 30 किलो वजनी IED बरामद

Pulwama-jK

श्रीनगरः जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में बुधवार को सुरक्षाबलों और पुलिस ने स्वतंत्रता दिवस से पहले एक बड़े आतंकी हमले की साजिश को नाकाम कर दिया। पुलवामा में बुधवार को पुलिस और सुरक्षाबलों द्वारा इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) बरामद किया गया। फिलहाल इस आईईडी को निष्क्रिय कर दिया गया है। उधर बडगाम में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच बुधवार तड़के से मुठभेड़ जारी है। पुलिस और सुरक्षा बलों ने मोर्चा संभाला हुआ है।

ये भी पढ़ें..महाराष्ट्र में तख्तापलट के बाद विपक्ष के लिए राहत के रूप में उभरा बिहार

पुलवामा के एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने ये जानकारी देते हुए बताया कि जम्मू कश्मीर के पुलवामा में पुलिस और सुरक्षाबलों को खुफिया जानकारी मिली थी। इसी इनपुट के बाद सर्च ऑपरेशन चलाया गया, जिसमें करीब 25-30 किलोग्राम का आइईडी बरामद किया गया। ये आइईडी (IED) पुलवामा के सर्कुलर रोड पर तहब क्रोसिंग के पास मिला है। सुरक्षाबलों के मुताबिक 15 अगस्त के पहले एक बड़ी त्रासदी टाल दी गई।

https://twitter.com/ANI/status/1557222164029263872?s=20&t=P14a1uP4264PtOhZPTuLTQ

मौके पर पुलवामा पुलिस, सीआरपीएफ और बम स्क्वाड को बुलाया गया। फिलहाल आइईडी को निष्क्रिय कर दिया गया है। पुलवामा पुलिस, आर्मी और सीआरपीएफ द्वारा अब पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। माना जा रहा है कि आजादी के अमृत महोत्सव के पहले सुरक्षाबलों की ये बड़ी कामयाबी कही जा रही है। जम्मू कश्मीर पुलिस और सुरक्षाबलों द्वारा 15 अगस्त को देखते हुए इलाके में लगातार पेट्रोलिंग की जा रही है, ताकि आतंकी किसी नापाक मंसूबों को अंजाम ना दे पाएं। उधर बडगाम में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच बुधवार तड़के से मुठभेड़ जारी है। पुलिस और सुरक्षा बलों ने मोर्चा संभाला हुआ है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)