अनंतनाग: अनंतनाग में स्टेडियम के समीप सोमवार को आतंकियों ने भाजपा नेता व सरपंच गुलाम रसूल और उनकी पत्नी पर उनके घर में घुसकर हमला कर दिया। इस हमले में भाजपा नेता व उनकी पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई। हमला कर आतंकी मौके से फरार हो गए।
अनंतनाग स्टेडियम के नजदीक स्थित किराये के मकान में रह रहे भाजपा किसान मोर्चा कुलगाम के प्रधान गुलाम रसूल के घर में अचानक आतंकी घुस आए और अंधाधुंध गोलीबारी करके मौके से भाग गए। इस गोलीबाारी में पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए। गोलीबारी की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गये और पुलिस को इसके बारे में सूचित किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों को अनंतनाग के जिला अस्पताल में पहुंचाया जहां पर डाक्टरों ने इन्हें मृत लाया घोषित कर दिया। इस हमले के बाद सुरक्षाबलों ने पूरे क्षेत्र की घेराबंदी करके तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।
यह भी पढ़ेंः-2021 की पहली छमाही में 75 प्रतीशत बढ़ी आवासीय बिक्री
बता दें कि भाजपा नेता गुलाम रसूल और उनकी पत्नी कुलगाम के रेडवानी इलाके के रहने वाले हैं। इन दिनों वे अनंतनाग स्टेडियम के समीप एक किराये के घर पर रह रहे थे। इस दौरान विशेष नाके लगाकर हर वाहनों की तलाशी ली जा रही है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)