Home फीचर्ड Stree 2: ‘स्त्री 2’ में दिखेगा ‘सरकटे का आतंक’, श्रद्धा कपूर ने...

Stree 2: ‘स्त्री 2’ में दिखेगा ‘सरकटे का आतंक’, श्रद्धा कपूर ने किया बड़ा खुलासा

stree2

Stree 2: मुंबईः 2018 में रिलीज हुई हाॅरर काॅमेडी फिल्म ‘स्त्री’ ने सिनेमाघरों में धूम मचा दिया था। फिल्म को दर्शकों ने खूब प्यार दिया और बेसब्री से इसके सीक्वल (Stree 2) का इंतजार कर रहे थे। कुछ समय पहले एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव ने फिल्म के सेट से एक तस्वीर भी शेयर कर फैंस को फिल्म के दूसरे भाग की खुशखबरी दी थी। अब श्रद्धा कपूर ने एक वीडियो शेयर कर फिल्म को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है।

इस वीडियो के साथ उन्होंने लिखा है कि ‘एक बार फिर चंदेरी में फैला आतंक!, स्त्री 2 (Stree 2) की शूटिंग शुरू!’ इस वीडियो में फिल्म की रिलीज का ऐलान किया गया है। फिल्म अगले साल अगस्त महीने में रिलीज होगी, हालांकि अभी तक डेट तय नहीं की गई है। वहीं, फिल्म में सरकटे का आतंक दर्शकों के रोंगटे खड़े कर देगा।

ये भी पढ़ें..लंदन की सड़कों पर घूमते नजर आए विरूष्का, पत्नी के फोटोग्राफर…

बता दें कि स्त्री में श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव के साथ ही पंकज त्रिपाठी, अपारशक्ति खुरान और अभिषेक बनर्जी नजर आए थे, वहीं इस फिल्म में भी ये सभी स्त्री से बचते हुए दिखेंगे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version