Home प्रदेश झारखंड में उग्रवादियों का आतंक, पांच ट्रकों में लगाई आग, फिर दी...

झारखंड में उग्रवादियों का आतंक, पांच ट्रकों में लगाई आग, फिर दी चेतावनी

militants-in-jharkhand-set-fire-to-five-trucks

लातेहारः मंगलवार की रात लातेहार जिले के हेरहंज थाना क्षेत्र के लाट जंगल में झारखंड प्रस्तुति समिति के उग्रवादियों ने पांच ट्रकों में आग लगा दी। सभी ट्रक लातेहार के तुबेद कोलियरी से कोयला ढुलाई के लिए जाते थे। उग्रवादियों ने इस दौरान जमकर गोलीबारी भी की।

Jharkhand: कोयला डंप कर लौट रहे थे ट्रक

उग्रवादियों ने पर्चे फेंक कर घटना की जिम्मेदारी ली है। मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की रात बालूमाथ साइडिंग में कोयला डंप कर ट्रक कोलियरी लौट रहे थे। इसी दौरान लाट जंगल में मौजूद करीब 12 हथियारबंद उग्रवादियों ने ट्रकों को रोक लिया। चालकों की पिटाई करने के बाद सभी चालकों को वाहन से बाहर निकाल लिया और ट्रकों में आग लगा दी। उग्रवादियों ने इस दौरान दहशत फैलाने के लिए करीब 15 राउंड फायरिंग भी की। उसके बाद पर्चे फेंक कर उग्रवादियों ने कोल कंपनी को धमकी दी कि संगठन से बात किए बिना काम किया तो अंजाम बुरा होगा। घटना को अंजाम देने के बाद उग्रवादी वहां से भाग निकले।

पुलिस ने सील किया इलाका

इधर, घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी। एसपी कुमार गौरव ने बताया कि जेपीसी उग्रवादी संगठन ने इस घटना को अंजाम दिया है। कोयला डंप कर लौट रहे वाहनों को उग्रवादियों ने आग के हवाले कर दिया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने इलाके को सील कर उग्रवादियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है। जल्द ही अपराधी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

यह भी पढ़ेंः-Maharashtra Election: महाराष्ट्र की 288 और झारखंड की 38 सीटों पर वोटिंग जारी, PM मोदी ने की खास अपील

पहले भी नक्सलियों ने वाहनों में लगाई थी आग

बता दें कि कुछ महीने पहले भी नक्सलियों ने इस रूट पर कोयला ले जा रहे वाहनों में आग लगा दी थी। नक्सलियों और अपराधियों द्वारा इस इलाके में इस तरह की घटना को अंजाम दिए जाने के बाद लोगों में दहशत का माहौल है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version