मध्य प्रदेश Featured

Terror Funding: PFI के संदिग्धों को कोर्ट ने 7 दिन की रिमांड पर एटीएस सौंपा

pfi

भोपालः इंदौर और उज्जैन से गिरफ्तार पापुलर फ्रंट आफ इंडिया (PFI) के संदिग्धों को लेकर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की टीम शुक्रवार को भोपाल पहुंची। यहां जेपी हॉस्पिटल में उनका मेडिकल परीक्षण कराया गया। इसके बाद उन्हें एनआईए की विशेष अदालत में पेश किया, जहां से उन्होंने 30 सितम्बर तक सात दिन की रिमांड पर एटीएस को सौंप दिया गया।

ये भी पढ़ें..IND vs AUS: दूसरे टी-20 में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से धोया, रोहित ने खेली तूफानी पारी

गौतरबल है कि एनआईए की टीम ने बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात मध्य प्रदेश के इंदौर और उज्जैन जिले में PFI के ठिकानों पर छापामार कार्रवाई की थी। यह कार्रवाई टेरर फंडिंग हासिल करने और ट्रेनिंग केंप आयोजित करने के आरोप में हुई थी। छापे के लिए एटीएस और इंटेलिजेंस के अधिकारियों को शामिल कर एनआईए ने पीएफआई के प्रदेश अध्यक्ष अब्दुल करीम बेकरी सहित चार पदाधिकारियों को गिरफ्तार किया था।

शुक्रवार को कराया गया था मेडिकल

एनआईए टीम शुक्रवार को इन चारों आरोपितों को लेकर राजधानी भोपाल आई, जहां पहले जेपी अस्पताल में उनका मेडिकल कराया गया। इसके बाद चारों आरोपितों को एनआईए की विशेष अदालत में न्यायाधीश रघुवीर प्रसाद पटेल के समक्ष पेश किया गया और आरोपितों की रिमांड मांगी। रिमांड के लिए दलील दी गई कि आरोपितों से पूछताछ करनी है, सबूत जुटाने हैं। इनके पास से इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, देश विरोधी दस्तावेज बरामद हुए हैं।

एटीएस की ओर से दलील दी गई कि आरोपितों का मकसद समुदाय विशेष के युवाओं को भड़का कर देश में कट्टरता पैदा करना था। भारत में इस्लामिक शरिया कानून कायम करने के एजेंडे के तहत यह अभियान में जुटे थे। आरोपितों की तरफ से वरिष्ठ वकील अतहर अली ने पक्ष रखा। दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद विशेष न्यायाधीश रघुवीर प्रसाद पटेल ने चारों आरोपियों को 30 सितंबर तक एटीएस को रिमांड पर सौंपने का आदेश दिया।

इधर, सूत्रों का कहना है कि एटीएस उन्हें सीक्रेट जगह पर रख सकती है। जरूरत पड़ने पर एनआईए इन्हें ट्रांजिट रिमांड पर दिल्ली भी ले जा सकती है। जिन आरोपितों को कोर्ट में पेश किया गया, उनमें अब्दुल करीम बेकरीवाला पुत्र अब्दुल रहीम अब्बासी-पीएफआई का प्रदेश अध्यक्ष-इंदौर, अब्दुल खालिद पुत्र अब्दुल कयूम-पीएफआई का जनरल सेक्रेटरी-इंदौर, मोहम्मद जावेद पुत्र मोहम्मद साबिर- पीएफआई का प्रदेश कोषाध्यक्ष-इंदौर और जमील शेख पुत्र अब्दुल अजीज-पीएफआई का प्रदेश सचिव-उज्जैन शामिल है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)