देश Featured जम्मू कश्मीर

टेरर फंडिंग मामले में बड़ी कार्रवाई, NIA ने कश्मीरी एक्टिविस्ट खुर्रम परवेज को किया गिरफ्तार

NIA
NIA नई दिल्लीः टेरर फंडिंग मामले राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने बड़ी कार्रवाई की है। एनआईए ने कश्मीर में आतंकवाद के वित्तपोषण से संबंधित मामले में एक और गिरफ्तारी की है। एनआईए ने बुधवार को एक गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) से जुड़े मामले में जम्मू-कश्मीर नागरिक समूह गठबंधन (जेकेसीसीएस) के संयोजक खुर्रम परवेज को गिरफ्तार किया है। एनआईए की टेरर फंडिंग मामले में यह दूसरी गिरफ्तारी है। ये भी पढ़ें..Bihar Bandh: यूट्यूबर मनीष कश्यप की गिरफ्तारी के विरोध आज बिहार बंद, कई जगह आगजनी- सड़क जाम दरअसल NIA को जांच से पता चला है कि खुर्रम मानवाधिकारों के नाम पर विदेशों में विभिन्न संस्थाओं और लोगों से कश्मीर घाटी में आतंकी गतिविधियों को वित्तपोषण करने के लिए धन एकत्र करता था। NIA ने बताया कि JKCCS के कार्यक्रम संयोजक और फिलीपींस स्थित एनजीओ एशियन फेडरेशन अगेंस्ट इनवॉलंटरी डिसअपियरेंस (AFAD) के अध्यक्ष खुर्रम परवेज को औपचारिक रूप से गिरफ्तार कर लिया गया है। बता दें कि NIA ने इस मामले में सोमवार को एक मानवाधिकार कार्यकर्ता इरफान महाराज को गिरफ्तार किया था। यह खुर्रम परवेज का करीबी सहयोगी था। इससे पहले नवंबर 2021 में भी खुर्रम को गिरफ्तार किया था। फिलहाल वह जेल में बंद है। उसके खिलाफ जम्मू-कश्मीर में लश्कर के ओवरग्राउंड वर्कर्स को फंडिंग और भर्ती से संबंधित मामले में चार्जशीट दायर की थी। यह कार्रवाई इरफान मेहराज की गिरफ्तारी के दो दिन बाद की गयी है। पिछले तीन दिनों में NIA ने यह दूसरी गिरफ्तारी की है। एजेंसी का कहना है कि खुर्रम मानवाधिकारों के लिए लड़ने के नाम पर आतंकी गतिविधियों के लिए पैसे इकट्ठा कर रहा था। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)