Friday, March 21, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeराजस्थानRajasthan News: चायपत्ती समझकर चाय में डाल दी दीमक मार दवाई, तीन...

Rajasthan News: चायपत्ती समझकर चाय में डाल दी दीमक मार दवाई, तीन लोगों को मौत, कई गंभीर

Rajasthan News, बांसवाड़ाः आंबापुरा के नाल्दा गांव में जहरीली चाय पीने से मां, बेटे और दादी की मौत हो गई। किसान परिवार ने रविवार को चाय बनाई थी। चायपत्ती समझकर दूध में खरपतवार और दीमक मारने की दवा डाल दी थी। परिवार के छह सदस्यों ने यह चाय पी ली। आंबापुरा थाना प्रभारी राम रूप ने बताया कि दो सदस्यों की मौत कल हो गई थी, जबकि एक किशोर की सोमवार सुबह उदयपुर के जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई।

Rajasthan News: चाय पीते ही शुरू हुईं उल्टियां

नाल्दा गांव के किसान लालू (60) की पुत्रवधू दरिया (45) ने रविवार दोपहर चाय बनाई थी। चायपत्ती समझकर उसने दूध में रखा कीटनाशक डाल दिया, उबाला और छानकर चाय बना ली। इसके बाद खुद दरिया, पति शंभू (45), ससुर लालू, पुत्रवधू चंदा (22) और दो पोते अक्षय (14) और मनीष (20) पुत्र मोगजी ने जहरीली चाय पी ली। चाय पीने के बाद सभी की हालत बिगड़ने लगी। सदस्यों को उल्टियां होने लगीं। पड़ोसियों ने एंबुलेंस बुलाकर सभी को बांसवाड़ा जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां दरिया को मृत घोषित कर दिया गया।

Rajasthan News: रसोई में चायपत्ति के साथ ही रखी थी दवाई

हालत बिगड़ती देख बाकी के पांच लोगों को उदयपुर के हॉस्पिटल में भेजा गया। एंबुलेंस में उदयपुर ले जाते समय चंदा की भी मृत्यू हो गई। उधर अक्षय (14) की भी उदयपुर जिला हॉस्पिटल में इलाज के दौरान सांसे थम गईं। वहीं शंभू, लालू और मनीष का उदयपुर जिला अस्पताल में इलाज जारी है। पड़ोसियों के अनुसार रविवार को लालू के परिवार के सभी सदस्य पास के गांव में शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। इससे पहले दोपहर में दरिया ने चाय बनाई थी।

यह भी पढ़ेंः-अदाणी कृष्णापट्टनम पोर्ट को समुद्र के रास्ते पेट्रोलियम आयात करने के लिए मिली मंजूरी

चाय बनाने के बाद यह हादसा हुआ। रसोई में एक पोटली में दीमक और खरपतवार नष्ट करने वाली दवा मिली थी। दरिया ने इसे चायपत्ती समझकर दूध में डाल दिया था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें