Home जम्मू कश्मीर टेंडर धोखाधड़ी मामले में एसीबी ने श्रीनगर से परवेज अहमद नेंग्रू को...

टेंडर धोखाधड़ी मामले में एसीबी ने श्रीनगर से परवेज अहमद नेंग्रू को किया गिरफ्तार

श्रीनगर: जेएंडके बैंक के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष और पूर्व अध्यक्ष परवेज अहमद नेंग्रू को कश्मीर से एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने हाउस कीपिंग में टेंडर धोखाधड़ी के एक मामले में गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी एसीबी ने छापेमारी के दौरान की है।

परवेज अहमद नेंग्रू पर आरोप है कि उसने मुंबई स्थित कंपनी मैसर्स एसआइएलए सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड को हाउसकीपिंग का टेंडर देने में निर्धारित मानदंडों का पालन नहीं किया। बैंक को छह करोड़, 29 लाख, 56 हजार 575 रुपये का नुकसान हुआ है।

ज्ञात रहे कि परवेज और चार अन्य के खिलाफ पिछले साल अक्टूबर में मामला दर्ज किया गया था। केस के मुताबिक जम्मू-कश्मीर बैंक के अधिकारियों ने मुंबई स्थित कंपनी मैसर्स एसआइएलए सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड को हाउसकीपिंग का टेंडर दिया था। लेकिन इसमें नियमों को ताक पर रखा गया। जिससे बैंक को छह करोड़ से ज्यादा का नुकसान हुआ है। जिसके बाद एसीबी द्वारा इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया है।

Exit mobile version