Home देश टेंडर कमीशन घोटाला: ED ने IAS मनीष रंजन को फिर भेजा...

टेंडर कमीशन घोटाला: ED ने IAS मनीष रंजन को फिर भेजा समन, 28 को बुलाया

tender-commission-scam-ias-manish-ranjan-summons

Ranchi : टेंडर कमीशन घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आईएएस मनीष रंजन को दूसरी बार फिर तलब किया है। ईडी ने मनीष रंजन को समन भेजकर 28 मई को पूछताछ के लिए एयरपोर्ट रोड स्थित ईडी के क्षेत्रीय कार्यालय में बुलाया है। मनीष रंजन फिलहाल भू-राजस्व विभाग के सचिव हैं। इससे पहले वे ग्रामीण विकास विभाग के सचिव पद पर तैनात थे।

22 मई को भी भेजा था समन

इससे पहले ईडी ने 22 मई को मनीष रंजन को समन भेजा था और 24 मई को पूछताछ के लिए ईडी दफ्तर बुलाया था, लेकिन मनीष रंजन ने पत्र भेजकर समय मांगा था। टेंडर पास करने के एवज में अवैध तरीके से मोटी रकम वसूलने के मामले में ईडी उनसे पूछताछ करेगी।

ईडी को रुपये के साथ-साथ कमीशन के पैसे और उसके शेयरधारकों के वितरण का विवरण भी मिला है। संजीव लाल और जहांगीर आलम के घर से इस स्टेटमेंट में कमीशन की रकम में हिस्सा लेने वालों के नाम की जगह कोड वर्ड का इस्तेमाल किया गया है। हितधारकों के लिए एच (माननीय मंत्री), एम (मनीष), एस (संजीव लाल), टीसी (निविदा समिति), सीई (मुख्य अभियंता) जैसे कोड शब्दों का इस्तेमाल किया गया है। ईडी ने जांच में मिले इन तथ्यों से जुड़े सबूत भी कोर्ट में पेश किए हैं।

यह भी पढ़ें-Lok Sabha Chunav 2024 Voting: राहुल-सोनिया और केजरीवाल समेत दिग्गजों ने डाला वोट, देखें तस्वीरें

मामले में 35 करोड़ से अधिक की रकम बरामद

गौरतलब है कि ईडी ने टेंडर घोटाला मामले में दो दिनों की पूछताछ के बाद 15 मई की देर शाम मंत्री आलमगीर आलम को गिरफ्तार कर लिया था। ईडी ने मंत्री को रिमांड पर ले लिया है और टेंडर घोटाला मामले में उनसे लगातार पूछताछ कर रही है। इससे पहले 5 मई को ईडी ने टेंडर कमीशन घोटाले में मंत्री आलमगीर के पीएस संजीव लाल और उनके नौकर जहांगीर व अन्य के ठिकानों पर छापेमारी की थी।

छापेमारी में ईडी ने संजीव लाल के नौकर जहांगीर व बिल्डर मुन्ना सिंह के ठिकानों से कुल 35.23 करोड़ रुपये नकद बरामद किए थे। इस मामले में ईडी ने 5 मई की देर रात पीएस संजीव लाल और जहांगीर आलम को गिरफ्तार किया था। इसके बाद ईडी ने दोनों को कोर्ट में पेश किया और रिमांड पर लेकर पूछताछ की

  (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version