Home फीचर्ड Tender Scam: जेल भेजे गए मंत्री आलमगीर आलम, 14 दिन ED ने...

Tender Scam: जेल भेजे गए मंत्री आलमगीर आलम, 14 दिन ED ने रिमांड पर लेकर की पूछताछ

tender-commission-scam-case-minister-alamgir-alam-jail

Ranchi : झारखंड टेंडर कमीशन घोटाले (Tender Scam) में राज्य सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम को गुरुवार को पीएमएलए कोर्ट में पेश करने के बाद रांची के होटवार स्थित बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल भेज दिया गया। ईडी ने उन्हें 15 मई की शाम को गिरफ्तार किया था। जेल भेजे जाने के बावजूद आलमगीर आलम मंत्री पद पर बने हुए हैं। न तो उन्होंने इस्तीफा दिया है और न ही मुख्यमंत्री ने उन्हें पद से हटाया है। गिरफ्तारी के बाद एजेंसी ने उन्हें रिमांड पर लिया और कुल 14 दिनों तक पूछताछ की।

आईएएस मनीष रंजन से भी कराया गया आमना-सामना

इस दौरान उनका आमना-सामना ग्रामीण विकास विभाग में सचिव रहे आईएएस मनीष रंजन, पीएस संजीव कुमार लाल, घरेलू सहायक जहांगीर आलम से भी कराया गया और कमीशन वसूली से जुड़े कई सवाल पूछे गए। एजेंसी ने आलमगीर आलम पर पूछताछ के दौरान कई सवालों के जवाब नहीं देने का आरोप लगाया है।

एजेंसी ने कोर्ट को बताया है कि आलमगीर आलम से पूछताछ के दौरान टेंडर कमीशन घोटाले से जुड़े कई नए तथ्य सामने आए हैं। टेंडर कमीशन घोटाले में इंजीनियरों, अफसरों और मंत्रियों का संगठित गिरोह सक्रिय था। नमूने के तौर पर ईडी ने जनवरी में पारित 92 करोड़ रुपये के 25 टेंडरों के ब्यौरे से संबंधित कागजात भी कोर्ट में पेश किए थे, जिसमें साफ लिखा है कि मंत्री आलमगीर आलम ने उक्त सभी 25 टेंडरों में 1.23 करोड़ रुपये कमीशन के तौर पर लिए थे।

ये भी पढ़ेंः- Kamlesh murder case: पुलिस एनकाउंटर में दो आरोपी गिरफ्तार, दोनों को लगी गोली

छापेमारी में 37 करोड़ से अधिक की रकम हुई थी बरामद 

बता दें कि ईडी ने 6-7 मई को मंत्री आलमगीर आलम के पीएस संजीव लाल और घरेलू सहायक जहांगीर आलम समेत कई अन्य के ठिकानों पर छापेमारी की थी और इस दौरान 37 करोड़ से अधिक की रकम बरामद की गई थी। संजीव लाल और जहांगीर की गिरफ्तारी के बाद ईडी ने आलमगीर आलम को समन भेजा था और उनसे 14-15 मई को कुल करीब 14 घंटे पूछताछ की गई थी।

इस बीच इसी मामले में ईडी ने झारखंड के ग्रामीण विकास विभाग के पूर्व सचिव और वरिष्ठ आईएएस मनीष रंजन से भी 27 मई को पूछताछ की थी। उन्हें 3 जून को दूसरी बार पूछताछ के लिए बुलाया गया है। जांच का दायरा बढ़ाते हुए ईडी ने बुधवार को रांची में कुछ लोगों के ठिकानों की तलाशी भी ली।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें) 

Exit mobile version