Home बिहार Coronavirus: बिहार में कोरोना से 10 साल की बच्ची की मौत, चार...

Coronavirus: बिहार में कोरोना से 10 साल की बच्ची की मौत, चार दिन पहले हुई थी संक्रमित

Coronavirus, पटनाः बिहार में कोरोना अब डराने लगा है। राज्य में कोरोना केसों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। पिछले 24 घंटे में सात कोरोना मरीज मिले हैं। इनमें पटना और गया में तीन-तीन मरीज हैं जबकि दरभंगा में एक मरीज है। ताजा मामला सासाराम से है, जहां कोरोना पॉजिटिव 10 साल की बच्ची की इलाज के दौरान रविवार को मौत हो गई।

बच्ची फेफड़ों के गंभीर संक्रमण से पीड़ित थी

सासाराम सिविल सर्जन डॉ. केएन तिवारी ने इसकी पुष्टि की है। डॉक्टर के मुताबिक बच्ची फेफड़ों के गंभीर संक्रमण से पीड़ित थी। उन्होंने बताया है कि नोखा के लिलारी निवासी 10 वर्षीय साधना कुमारी की मौत हो गयी है। वह हरेंद्र गिरि की बेटी थीं। बच्ची का इलाज डेहरी के जमुहार स्थित नारायण मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में चल रहा था, जहां उसकी मौत हो गयी। लड़की को कोरोना का कौन सा वैरिएंट है? इसकी जानकारी लेने के लिए सभी रिपोर्ट को जांच के लिए पटना भेज दिया गया है।

जमुहार के मेडिकल कॉलेज में कराया गया था भर्ती

सिविल सर्जन ने बताया कि परिजनों के अनुसार लड़की गया से शेरघाटी अपने एक रिश्तेदार के यहां कार्यक्रम में शामिल होने गयी थी। कार्यक्रम में गया और आसनसोल समेत अन्य शहरों से भी लोग शामिल हुए, जहां उनकी तबीयत बिगड़ने लगी। उन्हें 25 दिसंबर को जमुहार के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था।

जांच में कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। संक्रमण की पुष्टि होने के बाद उनके परिवार के सदस्यों और गांव के आसपास के लोगों की भी कोरोना जांच की गई लेकिन किसी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव नहीं आई। हालांकि पूरी सावधानी बरती जा रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version