ब्रेकिंग न्यूज़
प्रदेश Featured महाराष्ट्र टॉप न्यूज़

महाराष्ट्र: तीन मंजिला इमारत ढहने से दस लोगों की मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

Thane building crash
 

मुंबई: महाराष्ट्र के ठाणे जिले के भिवंडी इलाके में सोमवार तड़के एक तीन मंजिला इमारत के गिरने से दस लोगों की मौत हो गई और एक दर्जन से अधिक लोग मलबे में फंसे हुए हैं। यह हादसा तब हुआ, जब सभी निवासी गहरी नींद में थे। पटेल कंपाउंड में तीन मंजिला इमारत तड़के करीब 3.45 बजे अचानक ढह गई।

घटनास्‍थल पर बचाव कार्य में जुटी एनडीआरएफ की टीम के अनुसार, अब तक मलबे में फंसे 25 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है, जबकि कम से कम 20-25 लोगों के अंदर फंसे होने की आशंका है। मिली जानकारी के मुताबिक, जिलानी अपार्टमेंट के नाम से मशहूर ये इमारत साल 1984 में बनी थी। इमारत का एक हिस्‍सा देर रात अचानक ढह गया। ढहने वाले इस हिस्‍से में 21 फ्लैट हैं जिसमें काफी लोग गहरी नींद में सो रहे थे।

यह भी पढ़ें-गृह मंत्री ने कहा- भारत के कृषि क्षेत्र में विकास के अभूतपूर्व युग की शुरुआत

सोमवार तड़के 3 बजकर 40 मिनट पर इस हिस्‍से के ढहते ही पूरे इलाके में कोहराम मच गया। स्‍थानीय लोग तुरंत लोगों की मदद के लिए जुट गये और राहत एवं बचाव कार्य दल को भी सूचित  किया गया। तभी से यहां राहत एवं बचाव कार्य लगातार जारी है। घायलों को अस्‍पताल पहुंचाया जा रहा है। रेस्क्यू टीम के मेंबर्स अभी भी फंसे हुए लोगों को मलबे से बाहर निकालने की कोशिश कर रहे हैं। फायर ब्रिगेड, ठाणे डिजास्टर मैनेजमेंट, ऐंबुलेंस और सिविक ऑफिसर्स मौके पर मौजूद हैं।