Wednesday, March 26, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदुनियाभारत में भी बढ़ सकती है टेलीग्राम की मुश्किलें, IT मंत्रालय ने...

भारत में भी बढ़ सकती है टेलीग्राम की मुश्किलें, IT मंत्रालय ने होम मिनिस्ट्री से मांगा रिपोर्ट

India On Telegram Issue : मैसेजिंग सर्विस ऐप टेलीग्राम के प्रमुख पावेल डुरोव को पेरिस में गिरफ्तार कर लिया गया है। इस बीच, सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने गृह मंत्रालय से जानकारी मांगी है कि, क्या भारत में भी कोई उल्लंघन किया गया है। सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी और कहा कि, इस मुद्दे पर IT मंत्रालय को भेजे गए ईमेल का तत्काल कोई जवाब नहीं मिला।

टेलीग्राम के संस्थापक और CEO को लिया हिरासत में 

बता दें, टेलीग्राम के संस्थापक और CEO डुरोव को गिरफ्तारी वारंट मिलने के बाद उनको पेरिस एयरपोर्ट पर हिरासत में लिया गया। वहीं डुरोव पर आरोप है कि, उनके टेलीग्राम प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल मनी लॉन्ड्रिंग और ड्रग तस्करी जैसे अपराधों के लिए किया गया था। दावे के साथ पुलिस का कहना है कि, टेलीग्राम प्लेटफॉम पर आपराधिक गतिविधियों को पनपने में मदद की गई है।

गृह मंत्रालय दिए गए जांच के आदेश   

रिपोर्ट्स के मुताबिक, फ्रांस और रूस की दोहरी नागरिकता रखने वाले डुरोव को शनिवार को अजरबैजान से फ्रांस उतरने के बाद पेरिस-ले बॉर्ग एयरपोर्ट पर हिरासत में ले लिया गया। वहीं सत्रों का कहना है कि, फ्रांस के घटनाक्रम को ध्यान में रखते हुए आईटी मंत्रालय ने गृह मंत्रालय से टेलीग्राम के खिलाफ लंबित शिकायतों की जांच करने और संभावित कार्रवाई पर गौर करने को कहा है।

India On Telegram Issue 

सूत्रों के मुताबिक, IT मंत्रालय ऐसे मामलों में जांच एजेंसी नहीं है और मंत्रालय के तहत गठित CIRT-IN भी साइबर अपराधों Cyber Crimes पर नहीं बल्कि, साइबर सुरक्षा अपराधों पर ध्यान देता है। वहीं सूत्रों का कहना है कि, “यहां असली सवाल यह है कि क्या कोई शिकायत है, क्या भारत में भी ऐसी ही स्थिति है, और क्या स्थिति है, और क्या इस मामले में कार्रवाई करने की जरूरत है। ”

ये भी पढ़ें: Kangana Ranaut को मिली जान से मार देने की धमकी, फिल्म ‘इमरजेंसी’ को बैन करने की मांग

वहीं, जब उनसे पूछा गया कि, क्या मैसेजिंग ऐप होने के नाते टेलीग्राम सुरक्षित पनाहगाह प्रावधान का हवाला दे सकता है। वहीं सूत्रों के मुताबिक, उस स्थिति में उन्हें कानून प्रवर्तन एजेंसियों के साथ सहयोग करना होगा, जरूरत पड़ने पर जानकारी देनी होगी और किसी भी जांच में मदद करनी होगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें