Home देश Hyderabad: सिकंदराबाद के होटल में लगी भीषण आग, 8 की मौत, जान...

Hyderabad: सिकंदराबाद के होटल में लगी भीषण आग, 8 की मौत, जान बचाने के लिए खिड़की से कूदे लोग

हैदराबादः तेलंगाना के सिकंदराबाद में रूबी रतन होटल में कल देररात आग लगने से आठ लोगों के मौत हो गई और अन्य 13 घायल हो गए। मृतकों की संख्या बढ़ने की पुलिस ने आशंका जताई है। पुलिस का कहना है कि अग्निकांड की जांच की जा रही है। पुलिस आयुक्त सीवी आनंद ने अनुमान जताया है कि आग होटल के बेसमेंट में रूबी इलेक्ट्रिक व्हीकल के शोरूम में एक बाइक की बैटरी के फटने से लगी।

लोगों ने खिड़की से नीचे कूदकर बचाई जान

इसके बाद आग पूरी बिल्डिंग में फैल गई। पुलिस के अनुसार जब आ लगी तब वहां करीब 25 पर्यटक थे। आग की लपटों में घिरने और धुआं के कारण आठ लोगों की मौत हो गई। मृतकों में एक महिला भी है। करीब 13 लोग घायल हो गए हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कुछ लोगों ने होटल की खिड़की से नीचे कूदकर जान बचाने की कोशिश में घायल हो गए। आसपास के लोगों ने सबसे पहले मौके पर पहुंचकर कई लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला।

दमकल ने 15 लोगों को बचाया

मिली जानकारी के मुताबकि इस होटल में 25 कमरे हैं। 12 से अधिक कमरों में पर्यटक ठहरे थे। दमकल विभाग की गाड़ियों ने आग बुझाते हुए करीब 15 लोगों को बचाया। तीन मृतकों की पहचान हो गई है। उनमें चेन्नई के सीतारमण, बिहार के वीरेंद्र कुमार और विजयवाड़ा के हरीश कुमार हैं। घायलों को हैदराबाद के सरकारी गांधी अस्पताल, यशोदा अस्पताल और अन्य अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

पीएम मोदी ने जताया दुख, मुआवजे का ऐलान

उधर इस घटना पर पीएम मोदी ने भी शोक व्यक्त किया है। प्रधानमंत्री कार्यालय ने उनकी ओर से कहा है कि तेलंगाना के सिकंदराबाद में हुई आग की घटना में लोगों की मौत से दुखी हूं। पीड़ित परिवारों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं। मेरी कामना है कि घायल जल्द ही स्वस्थ हों। हादसे में जान गंवाने वालों के परिवारों को प्रधानमंत्री राहत कोष से 2-2 लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये बतौर मुआवजा दिया जाएगा।’

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version