प्रदेश बिहार राजनीति

तेजस्वी यादव बोले-मानसून सत्र में शामिल नहीं होगा विपक्ष

tensawi

पटनाः नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार विधानसभा के मानसून सत्र की आगामी बैठकों में विपक्ष शामिल नहीं होगा। दरसल तेजस्वी यादव ने मंगलवार को विधानसभा में विधायकों की पिटाई के मामला पर अपनी बात रखते हुए सदन में विशेष चर्चा की मांग रखी लेकिन विधानसभा अध्यक्ष ने इसे अस्वीकार कर दिया। इसके बाद तेजस्वी यादव ने नाराजगी जताई। इसे लेकर विधानसभा की कार्यवाही जब लंच के बाद दोबारा शुरू हुई तो विपक्षी विधायक वेल में आ गए और उन्होंने जोरदार हंगामा करते हुए वर्क आउट कर दिया।

तेजस्वी यादव ने कहा कि उन्होंने आज जो प्रस्ताव सदन में रखा था। उस प्रस्ताव को अस्वीकार किया गया। हम चाहते हैं कि विधायकों की पिटाई के मसले पर सदन में चर्चा हो। चर्चा होने से यह बात भी साफ होगी कि पूरे मामले में किसकी गलती थी लेकिन सरकार चर्चा से भाग रही है। तेजस्वी ने आरोप लगाया कि विधानसभा अध्यक्ष सरकार की कठपुतली बन गए हैं। सरकार के इशारे पर उन्होंने सदन में विधायकों की पिटाई के मुद्दे पर चर्चा नहीं होने दिया।

यह भी पढ़ेंःश्रीनगर के नवाकदल में गैंगवार, एक युवक की मौत

तेजस्वी ने कहा कि उस सदन का क्या मतलब, जहां पढ़ाई-कमाई, दवाई और महंगाई जैसे मुद्दों पर चर्चा न हो। तेजस्वी यादव ने कहा कि हमने फैसला किया है कि मानसून सत्र की कार्यवाही में आगे महागठबंधन का कोई भी सदस्य शामिल नहीं होगा। अगर सदन में चर्चा होती है तो हम जाएंगे या फिर कार्य मंत्रणा समिति की बैठक होगी तो उसमें शामिल होंगे। नेता प्रतिपक्ष ने आरोप लगाया कि सरकार ने अधिकारियों का मन बढ़ा कर रखा हुआ है।