पटना: इस लोकसभा चुनाव में इंडिया गंठबंधन ने अपने नए तेवर के साथ सराहनीय प्रदर्शन किया है। साथ ही भाजपा भी आत्ममंथन करने पर मजबूर हो गई है कि आखिर क्या वजह रही कि भाजपा अपने दम पर बहुमत हासिल नहीं कर पाई। इस प्रदर्शन से इंडिया गंठबंधन उत्साहित नजर आ रहा है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर आज इंडिया गंठबंधन की बैठक होगी।
ये जनता की जीत – तेजस्वी यादव
बैठक में आगे की रणनीति तय की जाएगी, लेकिन इस बीच भारतीय राजनीति में इंडी गठबंधन से जुड़े नेता लगातार उत्साहजनक प्रतिक्रियाएं देते नजर आ रहे हैं। राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने इंडिया गंठबंधन के प्रदर्शन को जनता की जीत बताया। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा, “यह इंडिया गंठबंधन की नहीं, बल्कि जनता की जीत है।
यह भी पढ़ें-UP में सपा परिवार ने दिखाया दमखम, अखिलेश-डिंपल सहित 5 सदस्य एक साथ पहुंचे संसद
इस बार जनता ने रोजगार और महंगाई जैसे मुद्दों पर वोट दिया है, जिसकी हम सराहना करते हैं।” इस दौरान उन्होंने भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए कहा, “भाजपा ने हमेशा नफरत की राजनीति की है। उसने देश को बांटने का काम किया है। देश की जनता ने ऐसे सभी लोगों को करारा जवाब दिया है।
जनता ने संविधान बचाने को दिया वोट
जनता ने संविधान बचाने के लिए वोट दिया है।” उन्होंने आगे कहा, “फिलहाल हम यही कहेंगे कि अब जो भी सरकार आए, उसे बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की दिशा में काम करना चाहिए। मौजूदा हालात में बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देना बहुत जरूरी हो गया है।” आपको बता दें कि हाल ही में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी। दोनों नेताओं के बीच चुनाव के बाद की रणनीति पर चर्चा हुई थी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)