पटनाः बिहार में स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय पर तंज कसा है। तेजस्वी ने कहा कि बिहार में स्वास्थ्य व्यवस्था खुद मरणासन्न स्थिति में है और इसे लेकर भारत के नियंत्रक और महालेखा परीक्षक (सीएजी) की जो रिपोर्ट सामने आई है वह मेरी बातों को सही साबित करती है। नीति आयोग के मुताबिक बिहार स्वास्थ्य के क्षेत्र में सभी मानकों पर निचले पायदान पर है।
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सोमवार को ट्वीट करते हुए लिखा, मैंने पूर्व में भी बिहार की मरणासन्न स्वास्थ्य व्यवस्था को आपके सामने और सदन के पटल पर रखा था। सीएजी की रिपोर्ट ने भी मेरी बातों का सत्य पाया है। नीति आयोग अनुसार बिहार स्वास्थ्य क्षेत्र के सभी मानकों पर निचले पायदान पर है। बिहार में 69 प्रतिशत डाक्टर, 92 प्रतिशत नर्स व 56 प्रतिशत शिक्षकों की कमी है। 16 वर्षों से प्रदेश के मुखिया के रुप में नीतीश कुमार काम कर रहे हैं, लेकिन इन 16 वर्षों में न तो स्वास्थ्य और न ही शिक्षा के क्षेत्र में कुछ अच्छा हो सका।
यह भी पढ़ेंः अवध-लखनऊ के इतिहासकार, पद्मश्री डा. योगेश प्रवीण का निधन
उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि आईसीयू में पड़ी बिहार की मरणासन्न स्वास्थ्य सेवा के दोषी क्या सम्राट अशोक, चंद्रगुप्त मौर्य, अकबर या फिर हड़प्पा काल को ठहरायेंगे? उन्होंने कहा मुख्यमंत्री से तार्किक और तथ्यात्मक सवाल मत पूछना अन्यथा वो गुस्से से लाल-पीला होकर जंगलराज-जंगलराज चिल्लाएंगे।