Home अन्य क्राइम बाल सुधार गृह में बंद किशोर ने की खुदकुशी, मौके का फायदा...

बाल सुधार गृह में बंद किशोर ने की खुदकुशी, मौके का फायदा उठाकर 10 कैदी हुए फरार

पटनाः बिहार के भोजपुर जिले के आरा स्थित बाल सुधार गृह में बंद एक किशोर ने खुदकुशी कर ली। इसी के साथ मौके का फायदा उठाकर बाल सुधार गृह में बंद 10 कैदी मौके से फरार हो गए। बाल सुधार गृह में एक किशोर की खुदकुशी और 10 अन्य बंदियों के भागने की खबर मिलने के बाद हड़कंप मच गया। सूचना पर प्रशासनिक अधिकारी और बाल सुधार गृह के अधीक्षक मौके पर पहुंचे। जिस किशोर ने खुदकुशी की है, उसका नाम मोनू कुमार है और वह बक्सर के बुधनपुरवा गांव का रहने वाला था।

पिछले दिनों उसे बाल सुधार गृह में लाया गया था और बीती रात उसने खाना खाने के बाद खुदकुशी कर ली। करीब 16 साल के मोनू कुमार ने इसके पहले भी अपनी जान देने की कोशिश की थी। वह फिनायल पीकर आत्महत्या की कोशिश कर चुका था। मोनू कुमार ने खुदकुशी क्यों की, इस बारे में फिलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आई है। इसी महीने की छह तारीख को ही उसे बाल सुधार गृह में लाया गया था। मोनू ने खाना खाने के बाद बाथरूम में जाकर फंदा लगाया और अपनी जान दे दी। इस घटना का फायदा उठाकर बाल सुधार गृह में बंद 10 अन्य बंदी मौके से फरार हो गये।

यह भी पढ़ें-दर्दनाकः दुर्गा विसर्जन के लिए जा रहे लोगों को बेकाबू कार…

प्रभारी अधीक्षक रविशंकर वर्मा के मुताबिक बाल सुधार गृह में कुल 87 बंदी है, जिनमें से 14 को क्वारंटाइन करते हुए अलग रखा गया था। खुदकुशी करने वाले मोनू को भी इसी क्वॉरेंटाइन रूम में रखा गया था। बाल सुधार गृह के कर्मियों को जब मोनू के खुदकुशी के बारे में जानकारी मिली तो वह उसे लेकर इलाज के लिए निकले। इसी का फायदा उठाकर 10 अन्य बाल बंदी वहां से फरार हो गए। अब फरार बंदियों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

Exit mobile version