Home फीचर्ड फिल्म ’सत्यप्रेम की कथा’ का टीजर रिलीज, एक-दूजे में डूबे नजर आए...

फिल्म ’सत्यप्रेम की कथा’ का टीजर रिलीज, एक-दूजे में डूबे नजर आए कार्तिक-कियारा

film-satyaprem-ki-katha

मुंबईः सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ शादी करने के बाद एक्ट्रेस कियारा आडवाणी फिर बड़े पर्दे पर वापसी के लिए तैयार हैं। जल्द ही कार्तिक आर्यन के साथ उनकी फिल्म ’सत्यप्रेम की कथा’ रिलीज होगी। इससे पहले कार्तिक और कियारा की जोड़ी को दर्शक फिल्म ‘भूल भुलैया’ में देख चुके हैं। एक बार फिर इस सुपरहिट जोड़ी को सिनेमाघरों में बिग स्क्रीन पर देखने का मौका मिलेगा। ’सत्यप्रेम की कथा’ की रिलीज से पहले फिल्म का टीजर रिलीज कर दिया गया है।

टीजर में दिखी कश्मीर की खूबसूरत वादियां

टीजर की शुरूआत में कश्मीर की खूबसूरत वादियां नजर आती है। इसके बाद कार्तिक की आवाज सुनाई देती है। कार्तिक कहानी के किरदारों में छिपे प्यार को समझाने की कोशिश कर रहे हैं। वह यह कहते हैं कि “शब्द जो कभी पूरे नहीं होते, वादे जो अधूरे रह जाते हैं, मुस्कान जो कभी टलती नहीं, वो रूठ जाए तो मेरी आँखों में आंसू जरूर आ जाते हैं।“ टीजर के शुरूआत के कुछ सीन में कार्तिक और कियारा को एक-दूसरे के प्यार में डूबे हुए नजर आते हैं। वहीं बाद में दोनों बिछड़ जाते हैं। कियारा आडवाणी ने सोशल मीडिया पर फिल्म ’सत्यप्रेम की कथा’ का टीजर शेयर किया है। टीजर रिलीज होने के बाद कियारा-कार्तिक के फैंस के साथ ही कई सेलेब्स भी इस पर कमेंट कर रहे हैं और कार्तिक-कियारा को शुभकामनाएं दे रहे हैं। बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अनिल कपूर ने भी फिल्म के टीजर पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

ये भी पढ़ें..थाईलैंड वेकेशन पर मस्ती के मूड में नजर आयीं Shehnaaz Gill,…

फिल्म का बदला गया था नाम

फिल्म ’’सत्य प्रेम की कथा’’ 29 जून को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। जब इस फिल्म का ऐलान किया गया था तब इसका नाम ’सत्यनारायण की कथा’ रखा गया था। लेकिन बाद में किसी कारणवष फिल्म का टाइटल बदल दिया गया। बाद में इसका नाम ’’सत्य प्रेम की कथा’’ कर दिया गया। फिल्म में कार्तिक-कियारा के साथ ही गजराज राव और सुप्रिया पाठक भी मुख्य भूमिका में नजर आयेंगे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version