Monday, December 2, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeमनोरंजनकान फिल्म फेस्टिवल में फिल्म 'कन्नप्पा' का टीजर जारी करेंगे विष्णु मांचू

कान फिल्म फेस्टिवल में फिल्म ‘कन्नप्पा’ का टीजर जारी करेंगे विष्णु मांचू

Mumbai News : तेलुगु सिनेमा में अपने काम के लिए मशहूर एक्‍टर, निर्देशक विष्णु मांचू 14 मई को शुरू होने वाले कान फिल्म फेस्टिवल में अपनी आगामी पैन-इंडिया फिल्म ‘कन्नप्पा’ के टीजर को लॉन्‍च करेंगे। इसे कान में ‘द वर्ल्ड ऑफ कन्नप्पा’ के रूप में प्रस्तुत किया जाएगा। बता दें, फिल्‍म के एक्‍टर और निर्देशक फ्रेंच रिवेरा के ओलंपिया थिएटर में टीजर जारी करेंगे।

विष्णु मांचू ने कही ये बात   

 कान में बहुप्रतीक्षित फिल्म के ट्रेलर को लॉन्च करने के बारे में बात करते हुए विष्णु ने कहा, “हम कान फिल्म फेस्टिवल के सम्मानित मंच पर ‘कन्नप्पा’ के टीजर का अनावरण करने के लिए बेहद एक्साइटेड है।” साथ ही उन्होंने आगे कहा, “कान हमारी फिल्मों को वैश्विक दर्शकों को सामने लाने में आदर्श मंच के रूप में काम करता है। हमारा लक्ष्य हमारे समृद्ध भारतीय इतिहास को वैश्विक मंच पर लाकर दुनिया भर के दर्शकों को हमारी फिल्म में समाहित कहानियों और सांस्कृतिक विरासत के बारे में बताना है।”

ये भी पढ़ें: अब्दू रोजिक को मिला अपना प्यार, अमीरा से की सगाई

बता दें, इस फिल्म में अक्षय कुमार, मलयालम मेगास्टार मोहनलाल, तेलुगु स्टार प्रभास और उनके कन्नड़ सिनेमा समकक्ष शिव राजकुमार भी हैं। ये फिल्म धार्मिक लोककथाओं की एक महान शख्सियत और फिल्म की प्रेरणा कन्नप्पा एक शिकारी और भगवान शिव के समर्पित अनुयायी थे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें