Home फीचर्ड ‘भारत को छेड़ने वालों को छोड़ेंगे नहीं’, कंगना की फिल्म ‘तेजस’ का...

‘भारत को छेड़ने वालों को छोड़ेंगे नहीं’, कंगना की फिल्म ‘तेजस’ का टीजर जारी

tejas-teaser

मुंबईः कंगना रनौत एक सफल और लोकप्रिय बॉलीवुड अभिनेत्री हैं, उन्होंने अपनी आने वाली फिल्म ‘तेजस’ का टीजर (Tejas teaser) शेयर किया है। कंगना की यह फिल्म भारतीय वायु सेना की पायलट तेजस गिल के जीवन पर आधारित है। ‘तेजस’ (Tejas teaser) 27 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

दरअसल, इस फिल्म को लेकर दो साल से चर्चा चल रही थी। इसे 2022 में रिलीज किया जाना था, लेकिन किसी कारण से फिल्म में देरी हो गई। पहले अफवाह थी कि फिल्म 5 अक्टूबर को रिलीज होगी, फिर अचानक वीएफएक्स के काम के चलते फिल्म की रिलीज टाल दी गई। आखिरकार इस फिल्म का पहला टीजर रिलीज हो गया है। इसमें कंगना एयरफोर्स की वर्दी में तेजस गिल के स्टनिंग लुक में नजर आ रही हैं। पायलट के लुक में कंगना काफी स्मार्ट और स्टाइलिश दिख रही हैं। इसके साथ ही हमें एक रोमांचकारी डायलॉग भी सुनने को मिल रहा है।

ये भी पढ़ें..प्रेग्नेंसी की खबरों के बीच अनुष्का ने फोटो खिंचवाने से किया मना, वीडियो वायरल

इस टीजर के साथ ही कंगना ने इसके नए पोस्टर और ट्रेलर की रिलीज डेट की भी घोषणा की है। इस फिल्म का ट्रेलर एयरफोर्स डे (8 अक्टूबर) के मौके पर रिलीज किया जाएगा। अब ‘तेजस’ (Tejas teaser) 27 अक्टूबर को हर जगह रिलीज होगी। इसके साथ ही दर्शकों को फिल्म ‘इमरजेंसी’ का भी बेसब्री से इंतजार है, जिसमें कंगना मुख्य भूमिका में हैं और इसका निर्देशन उन्होंने ही किया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version