Home खेल Ishan Kishan: ऑस्ट्रेलिया दौरे पर ईशान किशन की टीम इंडिया में वापसी

Ishan Kishan: ऑस्ट्रेलिया दौरे पर ईशान किशन की टीम इंडिया में वापसी

ishan-kishan-return-with-india-as-australia-tour-2024

Ishan Kishan Return: भारतीय क्रिकेट टीम को इस साल के आखिर में ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है, जहां उसे ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। बीसीसीआई (bcci) अगले महीने इस सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर सकती है। लेकिन उससे पहले भारत की ए टीम को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाना है और उसके लिए इंडिया ए टीम का ऐलान कर दिया गया है।

ऑस्ट्रेलिया दौरे टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को भारतीय ए टीम में जगह मिल गई है। ईशान किशन के अलावा ऋतुराज गायकवाड़ ,अभिमन्यु ईश्वरन और साई सुदर्शन को भी 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है।

ईशान को BCCI ने केंद्रीय अनुबंध से किया था बाहर 

बता दें कि ईशान को घरेलू क्रिकेट को प्राथमिकता न देने के कारण भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने केंद्रीय अनुबंध से बाहर कर दिया था, लेकिन अब ईशान ऑस्ट्रेलिया दौरे से टीम में शामिल कर लिया गया है। इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम में एक रिजर्व ओपनर की जरूरत पड़ सकती है, क्योंकि रोहित शर्मा निजी कारणों से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले दो मैचों में से एक से बाहर हो सकते हैं।

ये भी पढ़ेंः- Women T20 World Cup: फाइनल में पहुंची न्यूजीलैंड, रविवार को साउथ अफ्रीका से होगी खिताबी भिड़ंत

भारतीय टीम में जगह बनाने का अच्छा मौका

दरअसल ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ भारतीय ए टीम का यह दौरा कुछ खिलाड़ियों को बैकअप के तौर पर भारत की टेस्ट टीम में शामिल होने का अच्छा मौका दे सकता है। देवदत्त पडिक्कल, बी इंद्रजीत और रिकी भुई भारत ए टीम के मध्यक्रम के बल्लेबाज होंगे। वहीं, अभिषेक पोरेल और ईशान किशन (Ishan Kishan) को विकेटकीपर के तौर पर टीम में शामिल किया गया है। इसके अलावा नीतीश कुमार रेड्डी, तनुश कोटियन और मानव सुथार टीम के ऑलराउंडर होंगे।

वहीं, मुकेश कुमार, नवदीप सैनी, खलील अहमद और यश दयाल को टीम के तेज गेंदबाजी आक्रमण में शामिल किया गया है। 23 वर्षीय सुदर्शन की बात की जाए तो उन्होंने अगस्त में इंग्लिश काउंटी सरे के लिए शतक लगाया था। इसके बाद उन्होंने दलीप ट्रॉफी में एक और शतक लगाया। उन्होंने दिल्ली में चल रहे तमिलनाडु के रणजी ट्रॉफी मैच में भी दोहरा शतक लगाया है।

गौरतलब है कि भारत ए 31 अक्टूबर से मैककॉय में ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ और 7 नवंबर से मेलबर्न में दो चार दिवसीय मैच खेलेगा। इसके बाद वे 15 से 17 नवंबर तक पर्थ में भारतीय टीम के खिलाफ अभ्यास मैच खेलेंगे। इसके बाद 22 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा।

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारत ए की टीम

ऋतुराज गायकवाड़, अदेवदत्त पडिक्कल, भिमन्यु ईश्वरन, साई सुदर्शन, बी इंद्रजीत, अभिषेक पोरेल (विकेट कीपर), ईशान किशन (विकेट कीपर), मुकेश कुमार, नितीश कुमार रेड्डी, रिकी भुई, मानव सुथार, नवदीप सैनी, तनुश कोटियन, यश दयाल, खलील अहमद।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version