रायपुर (Chhattisgarh): छत्तीसगढ़ विधानसभा में बुधवार को स्कूल शिक्षा, उच्च शिक्षा, पर्यटन, संस्कृति, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व, संसदीय कार्य मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के विभाग के लिए वित्तीय वर्ष 2024-25 हेतु 8879 करोड़ 01 लाख 49 हजार रुपये की अनुदान मांगे सर्वसम्मति से पारित की गई।
मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने विभागीय बजट पर चर्चा का जवाब देते हुए घोषणा की कि प्रदेश के स्कूलों में 33 हजार से ज्यादा पदों पर शिक्षकों की सीधी भर्ती की जायेगी। इनमें लेक्चरर के 2524 पद, टीचर के 8194 पद और असिस्टेंट टीचर के 22 हजार 341 पद शामिल हैं। उन्होंने कहा कि समग्र शिक्षा के तहत 1086 नये पद सृजित किये जायेंगे। इसके लिए बजट में 1 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। स्कूलों के रखरखाव और बुनियादी ढांचे के विकास के लिए बजट में 265 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। 57 हाई स्कूल एवं 39 हायर सेकेण्डरी स्कूलों के लिए नवीन भवन निर्माण का प्रावधान है। मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय केंद्रीय पुस्तकालय का उन्नयन कर 18 नये पदों के सृजन के लिए बजट में 1 करोड़ रुपये का प्रावधान है।
ये भी पढ़ें..CG विधानसभा में गूंजा महादेव सट्टा ऐप कांड, डिप्टी सीएम बोले- दोषियों पर कार्रवाई करेगी सरकार
4200 से ज्यादा खाली पदों पर होंगी भर्तियां
मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने उच्च शिक्षा विभाग की अनुदान मांगों पर चर्चा का जवाब देते हुए कहा कि प्रदेश के विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में 4200 से अधिक रिक्त पदों पर भर्ती की प्रक्रिया जल्द शुरू की जायेगी। प्रदेश के 15 शासकीय महाविद्यालयों में नवीन स्नातक विषय संकाय तथा 23 शासकीय महाविद्यालयों में नवीन स्नातकोत्तर संकाय प्रारम्भ करने हेतु बजट में 5 करोड़ 80 लाख रूपये का प्रावधान किया गया है। राज्य के 12 महाविद्यालयों में भवन निर्माण के लिए 12 करोड़ रुपये तथा 9 महाविद्यालयों में अतिरिक्त कक्षों के निर्माण के लिए 4 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। उन्होंने कहा कि शासकीय महाविद्यालय दुर्गकोंदल जिला-कांकेर और भोपालपटनम जिला बीजापुर में छात्रावास भवन निर्माण के लिए 2 करोड़ रुपये और 50 शासकीय महाविद्यालयों में शौचालय निर्माण के लिए 3 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)