रामगढ़ : ट्रांसपोर्ट कारोबार में जब टैक्स चोरी की बात आती है तो सबसे पहले भारी वाहनों के मालिकों की नजर पड़ती है, लेकिन ऑटो मालिक भी टैक्स चोरी में पीछे नहीं हैं। टैक्स का यह बोझ इतना बढ़ गया है कि परिवहन विभाग (Transport Department Ramgarh) इसे वहन करने की स्थिति में नहीं है। नतीजा, राज्य सरकार अब इसे वसूलने की तैयारी में जुट गई है।
परिवहन विभाग (Transport Department Ramgarh) के पास टैक्स वसूलने के दो तरीके हैं। पहला तरीका यह है कि ऑटो मालिक को नोटिस किया जाए और उसे टैक्स जमा करने के लिए कहा जाए लेकिन इस रास्ते में सबसे बड़ी बाधा यह है कि ऑटो मालिक पंजीकृत पते पर नहीं मिलता है। वह पता जो ऑटो के मालिक ने खरीदारी के समय उपयोग किया है। जब कर्मचारी नोटिस लेकर वहां गए तो उस नाम का कोई व्यक्ति वहां नहीं मिला। नतीजा यह है कि टैक्स जमा नहीं हो पा रहा है। अब राज्य सरकार ने बकाया टैक्स पर जुर्माना भी लगा दिया है, जिससे यह टैक्स और भी बड़ा हो गया है।
ये भी पढ़ें..Palamu: पीडीएस दुकान पर 45.50 क्विंटल चावल का घोटाला, दर्ज होगी एफआईआर
300 से अधिक ऑटो मालिकों ने जमा नहीं किया टैक्स
अकेले रामगढ़ जिले में 300 से अधिक ऑटो मालिकों ने टैक्स की चोरी की है। सबसे बड़ी बात यह है कि ऑटो मालिकों का पता लगाना मुश्किल हो रहा है। अब परिवहन विभाग (Transport Department Ramgarh) ने सीधे तौर पर ऑटो को टारगेट करने का फैसला किया है।
जिला परिवहन पदाधिकारी दिवाकर द्विवेदी ने कहा कि ऑटो मालिकों से टैक्स वसूलने का एक ही तरीका है कि ऑटो को हर चौराहे पर रोका जाये। उन्होंने कहा कि जल्द ही एक टीम गठित कर जिले के विभिन्न इलाकों में जांच अभियान चलाकर ऑटो मालिकों से टैक्स वसूला जायेगा। ऑटो मालिकों को टैक्स पर लगने वाला जुर्माना भी देना होगा।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)