India-Pakistan Border देखने लिए बनवा सकेंगे ऑनलाइन पास, बस करना होगा ये काम

19
tanot-mata-mandir-trust-launches

जैसलमेर: जैसलमेर से सटी भारत-पाकिस्तान सीमा (India-Pakistan border) को देखना अब आसान हो गया है। सीमा सुरक्षा बल (Border Security Force) ने एक वेबसाइट बनाकर अब सीमा देखने के लिए Online E-Pass बनाने की सुविधा जारी कर दी है। अब भारतीयों के लिए सीमा पर जाना आसान हो जाएगा और वे जैसलमेर में पाकिस्तान सीमा को देख सकेंगे। ऑनलाइन ई-पास के बारे में जानकारी देते हुए बीएसएफ के डीआईजी उत्तर सेक्टर योगेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि अगर आप जैसलमेर घूमने का प्लान बना रहे हैं तो भारत-पाकिस्तान सीमा को देखने के लिए अच्छी खबर है। अब सीमा को देखने के लिए जरूरी पास बनवाने के लिए तनोट माता मंदिर में लाइन में लगने की जरूरत नहीं है। तनोट माता ट्रस्ट ने एक वेबसाइट जारी कर ई-पास बनाने की सुविधा शुरू कर दी है।

www.shritanotmatamandirtrust.com पर किए जाएंगे ई-पास जारी

दरअसल, जैसलमेर में इन दिनों पर्यटन सीजन शुरू हो गया है और आने वाले दिनों में जैसलमेर में पर्यटकों की आमद देखने को मिलेगी। फिलहाल पर्यटकों की आमद सामान्य रूप से शुरू हो गई है। ऐसे में यहां आने वाले हर पर्यटक की चाहत होती है कि वह बॉर्डर को देखे। ऐसे में अब भारत-पाक बॉर्डर पर आने वाले पर्यटकों को पास बनवाने के लिए तनोट स्थित सीमा सुरक्षा बल की पोस्ट पर लाइन में लगने के झंझट से मुक्ति मिलेगी। इसके लिए पर्यटक अब www.shritanotmatamandirtrust.com पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर ई-पास जारी करवा सकते हैं।

हर साल बॉर्डर देखने आते हैं हजारों पर्यटक

गौरतलब है कि जैसलमेर में तनोट माता मंदिर से करीब 20 किलोमीटर दूर बबलियान वाला पोस्ट को देखने के लिए हर साल हजारों की संख्या में घरेलू पर्यटक जैसलमेर आते हैं। ऐसे में बॉर्डर टूरिज्म के तहत भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तनोट-बबलियां वाला टूरिस्ट सर्किट (पर्यटन परियोजना) को बढ़ावा देने के लिए श्री तनोट माता ट्रस्ट ने ऑनलाइन ई-पास की सुविधा शुरू की है।

आईडी कार्ड के साथ भरना होगा ऑनलाइन फॉर्म

इसमें पर्यटकों को इस वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा। जिसमें पर्यटक को अपना आईडी कार्ड के साथ अपनी पूरी जानकारी भरकर जमा करानी होगी। इसके बाद ही ई-पास जारी किया जाएगा। वर्तमान में जैसलमेर आने वाले पर्यटकों को बॉर्डर पर जाने के लिए तनोट जाने के बाद बीएसएफ काउंटर पर जाकर पास बनवाना पड़ता है। जिसमें तनोट जाने के बाद अगर वहां भीड़ होती है तो पर्यटकों को लाइन में खड़ा होना पड़ता है। ऐसे में सुविधा देने के लिए अब ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इससे पर्यटकों को अब तनोट पहुंचकर लाइन में नहीं लगना पड़ेगा।

यह भी पढ़ेंः-भारत में भी बढ़ सकती है टेलीग्राम की मुश्किलें, IT मंत्रालय ने होम मिनिस्ट्री से मांगा रिपोर्ट

केवल भारतीयों के लिए सुविधा

बीएसएफ के डीआईजी योगेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि बॉर्डर पर तनोट क्षेत्र में तनोट और बबलियान पोस्ट आकर्षण का केंद्र है, वहीं बॉर्डर पर जाने के लिए लंबी कतारों से राहत मिलेगी। बॉर्डर पर बीएसएफ की प्राथमिकता बॉर्डर पर आने वाले पर्यटकों का स्वागत करना और उन्हें बॉर्डर दिखाना है ताकि वे अपने साथ अच्छी यादें लेकर जाएं। विदेशियों को वहां जाने की अनुमति नहीं है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)