Featured दुनिया

भारत के बनाए सलमा डैम को उड़ाना चाहते थे तालिबानी आतंकी, करा बैठे अपना ही नुकसान

daim

काबुल: अफगान सुरक्षाबलों ने मंगलवार देर रात भारत निर्मित सलमा डैम पर तालिबानी हमले को नाकाम कर दिया। अफगान बलों की ओर से किए गए काउंटर अटैक में कई आतंकवादी मारे गए हैं। अफगान रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता फवाद अमन ने ट्वीट कर जानकारी दी कि अफगान सुरक्षाबलों ने भारत और अफगानिस्तान के दोस्ती के प्रतीक सलमा डैम पर आतंकवादियों के हमले के प्रयास को नाकाम कर दिया है। इस दौरान कई आतंकवादी मारे गए और कई वहां से भाग निकले।

दरअसल, इससे पहले भी पिछले महीने सलमा डैम पर तलिबानियों ने रॉकेट और अर्टिलरी शेल से हमला किया था। रॉकेट डैम के पास गिरा था लेकिन उससे कोई नुकसान नहीं हुआ था। सलमा बांध को भारत और अफगानिस्तान की दोस्ती का बांध भी कहा जाता है। भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पिछले साल अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी के साथ इस बांध का उद्घाटन किया था। दोनों देशों के रिश्तों को और मजबूती देने के लिए सलमा बांध का नाम बदलकर भारत-अफगानिस्तान दोस्ती बांध कर दिया गया था।

यह भी पढ़ेंः-धारावाहिक ‘गुम है किसी के प्यार में’ का नया प्रोमो जारी, जल्द ही शो में आएगा ट्विस्ट

वर्ष 2016 में पीएम मोदी और अफगानी राष्ट्रपति ने किया था उद्घाटन

सलमा बांध यानि 'अफगानिस्तान-इंडिया फ्रेंडशिप डैम'  का जून 2016 में भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अफगानी राष्ट्रपति अशरफ गनी ने उद्घाटन किया था। यह प्रोजेक्ट 1700 करोड़ रुपयों में बना है, जो हेरात प्रांत में रणनीतिक तौर पर बेहद महत्वपूर्ण जगह पर है। इस बांध को चिस्ती शरीफ नदी पर बनाया गया है, जिससे 42 मेगावॉट बिजली का उत्पादन तो होता ही है, साथ ही 75 हजार हेक्टेयर खेती की जमीन पर सिंचाई भी होती है।