Monday, December 2, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeबिहारBhagalpur News :प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन, 69वीं BPSC परीक्षा में पास...

Bhagalpur News :प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन, 69वीं BPSC परीक्षा में पास स्टूडेंट्स को किया गया सम्मानित

Bhagalpur News : भागलपुर जिले के एकचारी श्रीमठ काली स्थान में डी आई संस्था द्वारा शनिवार को प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जिसमें 69वीं बीपीएससी परीक्षा में सफल होने वाले अंकित कुमार रंजन, राकेश कुमार और उनके माता-पिता को संस्था द्वारा फूलों का माला, बुके और अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया। नव चयनित DSP अंकित कुमार रंजन और जेल सुपरिंटेंडेंट राकेश कुमार ने कार्यक्रम को संबोधित किया।

संबोधन के दौरान कही ये बात       

राकेश ने अपने संबोधन में कहा कि, सफल होने के लिए निरंतर मेहनत करना जरूरी है, तभी आप सफल हो सकेंगे। हार नहीं मानना है। वहीं अंकित कुमार रंजन ने कहा कि, यदि आप किसी चीज को ठान लें तो वह होकर ही रहता है। इसके लिए आपको लगना होगा। उन्होंने कहा कि जरूरी नहीं की आप कहीं शहर में या अच्छे माहौल में ही रहकर पढ़े तभी सफल होंगे। आप अपने घर में भी रहकर निरंतर और ईमानदारी से मेहनत करेंगे तो सफलता निश्चित है।

ये भी पढ़ें: New Delhi AQI Level : नहीं सुधर रहे दिल्ली के हालात, ‘बहुत खराब’ श्रेणी में वायु गुणवत्ता बरकार

Bhagalpur News : प्रधानाध्यापक सहित भारी संख्या में लोग मौजूद  

इस मौके पर सुपौल जेल सुपरिंटेंडेंट निरंजन कुमार पंडित, मध्य विद्यालय सनोखरहाट के प्रधानाध्यापक जितेंद्र कुमार पंडित, लव कुमार, सुनील चौधरी, सुजीत चौधरी एकचारी मुखिया प्रतिनिधि प्रमोद मंडल, सरपंच प्रतिनिधि उपेंद्र नारायण सिंह, पूर्व मुखिया एकचारी उमेश मंडल, हाई स्कूल एकचारी के प्रधानाध्यापक अजय रंजन, मध्य विद्यालय भोलसर के प्रधानाध्यापक सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

 
सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें