Friday, December 13, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeजम्मू कश्मीरHanuman Janmotsav: हनुमान जन्मोत्सव पर निकली झांकी, लगे जयकारे

Hanuman Janmotsav: हनुमान जन्मोत्सव पर निकली झांकी, लगे जयकारे

hanuman-janmotsav

Hanuman Janmotsav: आर एस पुरा : संकट मोचन रामभक्त वीर हनुमान की जयंती शनिवार को उपजिला आरएस पुरा में भक्तों द्वारा श्रद्धा व उल्लास के साथ मनाई गयी। उपजिला आरएसपुरा स्थित हनुमान मंदिरों में विशेष कार्यक्रम और पूजा-अर्चना की गई।

इस अवसर पर कई स्थानों पर लंगर आदि का भी आयोजन किया गया। आरएस पुरा मुख्य शहर में देवीद्वारा मंदिर समिति आरएस पुरा द्वारा एक भव्य जुलूस का आयोजन किया गया। देवीद्वारा मंदिर से विधि-विधान से पूजा-अर्चना के बाद यात्रा रवाना हुई। जो आरएस पुरा हनुमान चौक, बडयाल मोड़ चौक, दलजीत चौक, देवेन्द्र चौक, शिव नगर चौक से होते हुए वापस देवीद्वारा मंदिर पर समाप्त हुई।

जय श्री राम के जयकारों से गूंजा शहर

पहली बार हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर आरएस पुरा में शोभा यात्रा का आयोजन किया गया, जिससे भक्तों में काफी उत्साह देखा गया। इस दौरान पूरा शहर जय वीर हनुमान, जय जय बजरंगबली और जय श्री राम के जयकारे से गूंजता रहा। जुलूस के दौरान पूरा शहर भगवा झंडों से पट गया था। ढोल-नगाड़े व गाजे-बाजे के साथ निकाली गई शोभा यात्रा में श्री हनुमान का आकर्षक विशाल स्वरूप आकर्षण का केंद्र रहा। उत्साहित भक्तों ने जय-जय हनुमान, अंजनी पुत्र वीर हनुमान के जयकारे लगाये। वैदिक मंत्रोच्चार व पूजा-अर्चना के बाद नगर के विभिन्न स्थानों से विशाल शोभा यात्रा निकाली गयी। जुलूस में वीर बजरंग बली की चलंत झांकियां भी प्रदर्शित की गईं। इसके लिए मनीष महंत एंड पार्टी अमृतसर के कलाकारों को बुलाया गया था।

यह भी पढ़ेंः-दीपावली पर मिलेगी भरपूर बिजली, बनाए गए कंट्रोल रूम

देवीद्वारा मंदिर में हनुमान चालीसा के पाठ और प्रसाद वितरण के साथ जुलूस का समापन हुआ। इस दौरान पूर्व मंत्री चौ. शाम लाल, साहिल की महाराज, महंत राजेश बिट्टू, स्वामी नरेंद्र दास जी महाराज, भाजपा मंडल अध्यक्ष विक्रम संधू, देवीद्वारा मंदिर कमेटी अध्यक्ष राकेश गुप्ता, सदस्य अनिल कपूर, विक्रम शर्मा, सौरव गुप्ता, विशाल गुप्ता, भरत गुप्ता भी विशेष रहे। इसके अलावा आरएस पुरा में कई जगहों पर श्री हनुमान जन्मोत्सव पर कार्यक्रम आयोजित किये गये. गांव बडयाल काजियान स्थित हनुमान धाम पर विशेष कार्यक्रम हुआ। इसके साथ ही वीर हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर हनुमान मंदिरों में सुंदर पाठ एवं हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया गया।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें