मुंबईः एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने बेहद कम समय में अपनी दमदार एक्टिंग के दम पर साउथ से लेकर बाॅलीवुड तक अपनी पहचान बनायी है। वह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी बोल्ड और ग्लैमरस तस्वीरें और वीडियोज अपने चाहने वालों के साथ साझा करती रहती हैं। हाल ही में तापसी ने लैक्मे फैशन वीक की कुछ तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर की है। इन तस्वीरों में तापसी को हाॅट और बोल्ड लुक देख फैंस के पसीने छूट गये हैं। वहीं इन तस्वीरों को लेकर तापसी ट्रोलर्स के निशाने पर भी आ गयी हैं।
ये भी पढ़ें..Akshara Singh: ड्रीम क्रूज सिंगापुर पर परफॉर्म करेंगी भोजपुरी क्वीन अक्षरा…
एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि ‘सही बात, वल्गर फोटो में मां लक्ष्मी का अपमान ही है। एक अन्य यूजर ने प्रतिक्रिया करते हुए लिखा कि ‘ऐसे वल्गर फोटो में मां लक्ष्मी का हार पहना हुआ है। आपको शर्म आनी चाहिए तापसी। एक ने लिखा कि ‘ये लोग हमारे सनातन धर्म को ही टारगेट करते हैं। इसके गले में जो पहना हुआ है उसमें भी देवी मां की मूर्ति है। शर्म नहीं आती है इसको।’ तापसी पन्नू के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही अनुभव सिन्हा की फिल्म ‘अफवाह’ में नजर आयेंगी। इस फिल्म में उनके साथ भूमि पेडणेकर और नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी दिखेंगे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)