Home खेल T20 World Cup: पाकिस्तान के इस खिलाड़ी की एक गलती ने छीना...

T20 World Cup: पाकिस्तान के इस खिलाड़ी की एक गलती ने छीना फाइनल का टिकट

नई दिल्लीः टी20 विश्वकप 2021 के दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को पांच विकेट से हरा दिया है। इस जीत के साथ ही कंगारू टीम ने टी20 विश्वकप के फाइनल में पहुंच गई है। पाकिस्तान की ओर से दिए 177 रनों के लक्ष्य को ऑस्ट्रेलिया ने एक ओवर पहले ही हासिल कर लिया। आस्ट्रेलिया की इस जीत के हीरो रहे विकेटकीपर बल्लेबाज मेथ्यू वेड, जिन्होंने शाहीन आफरिदी की तीन लगातार गेंदों पर छक्के मारकर टीम को खिताब के नजदीक पहुंचाया। प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच 14 नवम्बर को दुबई के मैदान पर खेला जाएगा।

ये भी पढ़ें..टी20 विश्वकप : दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 5 विकेट से दी मात, फाइनल में न्यूजीलैंड से टक्कर

हालांकि, पाकिस्तान की इस हार का कारण हसन अली द्वारा टपकाया गया वेड का आसान सा कैच भी रहा। इस कैच के ठीक बाद वेड ने अफरीदी के खिलाफ लगातार तीन छक्के जड़कर मैच को खत्म किया। दरअसल, 19वे ओवर की शाहीन अफरीदी द्वारा फेंकी गई तीसरी गेंद पर वेड ने लेग साइड की तरफ हवा में शॉट खेला और गेंद सीधा हसन अली के हाथों में गई, लेकिन पाकिस्तान का यह तेज गेंदबाज इस कैच को पकड़कर नहीं रख सका और गेंद उनके हाथों से छिटक गई।

4 ओवर में 44 रन लुटाए

असल मायनों में हसन अली ने कैच नहीं, बल्कि पाकिस्तान की हार और ऑस्ट्रेलिया की जीत पर मुहर लगाने का काम किया। क्योंकि इसी कैच के बाद अगली तीन बॉलों पर वेड ने एक के बाद तीन छक्के जड़े और अफरीदी को वापसी करने का कोई मौका नहीं दिया। जिसके बाद सोशल मीडिया पर हसन अली इस कैच को टपकाने के बाद जमकर ट्रोल हो रहे हैं। इस पर लोग जमकर मजे ले रहे हैं। इसके अलावा हसन अली गेंदबाजी में भी कुछ खास कमाल नहीं कर सके और उन्होंने अपने चार ओवर में बिना कोई विकेट चटकाए 44 रन लुटाए।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

Exit mobile version