Syria Civil War: सीरिया में विद्रोहियों गुटों द्वारा बशर अल असद सरकार के तख्तपलट के बाद हालात बिगड़ गए हैं। इस बीच भारत सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। भारत ने अपने 75 भारतीय नागरिकों को वहां से सुरक्षित निकाल लिया है। निकाले गए लोगों में जम्मू-कश्मीर के 44 जायरीन (तीर्थयात्री) शामिल हैं, जो सैयदा ज़ैनब में फंसे हुए थे। विदेश मंत्रालय ने जानकारी दी है कि सभी भारतीय नागरिक सुरक्षित रूप से लेबनान पहुंच गए हैं और उपलब्ध वाणिज्यिक उड़ानों से भारत लौटेंगे।
Syria Civil War: लेबनान के रास्ते हो रही वतन वापसी
देर रात जारी बयान में कहा गया, “भारत सरकार ने सीरिया में हाल ही में हुए घटनाक्रम के बाद आज 75 भारतीय नागरिकों को वहां से निकाला।” निकाले गए लोगों में जम्मू-कश्मीर के 44 तीर्थयात्री भी शामिल हैं, जो सईदा ज़ैनब में फंसे हुए थे। सभी भारतीय नागरिक सुरक्षित लेबनान पहुंच गए हैं। यहां से इन नागरिकों को वाणिज्यिक उड़ानों के ज़रिए भारत लाया जाएगा।”
भारत सरकार ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
मंत्रालय ने कहा है कि भारत सरकार विदेश में भारतीय नागरिकों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देती है। सीरिया में भारतीय नागरिकों के अनुरोध और सुरक्षा स्थिति के आकलन के बाद दमिश्क और बेरूत में भारतीय दूतावासों द्वारा समन्वित निकासी को लागू किया गया। मंत्रालय ने सीरिया में बचे हुए भारतीय नागरिकों को सलाह दी है कि वे अपडेट के लिए दमिश्क में भारतीय दूतावास के आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर +963 993385973 (Whatsapp पर भी) और ईमेल आईडी ([email protected]) पर संपर्क में रहें।
ये भी पढ़ेंः- बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ अत्याचार के विरोध में जम्मू-कश्मीर में जोरदार प्रदर्शन
The Government of India today evacuated 75 Indian nationals from Syria, following recent developments in that country. All Indian nationals have safely crossed over to Lebanon and will return by available commercial flights to India. The evacuation, coordinated by the embassies… https://t.co/DRBm16OtcD pic.twitter.com/JnhwmPdNY7
— ANI (@ANI) December 10, 2024
Syria Civil War:सीरिया में तख्तापलट के बाद बिगड़े हालात
गौरतलब है कि रविवार (8 दिसंबर) को विद्रोहियों ने दमिश्क पर कब्ज़ा कर लिया, जिसके बाद राष्ट्रपति असद को देश छोड़कर भागना पड़ा। सीरिया पर असद परिवार का 53 साल का शासन खत्म हो गया है। सीरिया में तख्तापलट के बाद अब विद्रोहियों ने राजधानी दमिश्क पर कब्ज़ा कर लिया है।
इस बीच, सीरिया पर दूसरे देशों के हमले तेज़ हो गए हैं। इसराइल ने सीरिया के दक्षिणी हिस्से पर हमला किया, अमेरिका ने मध्य हिस्से पर और तुर्की से जुड़े विद्रोही बल ने उत्तरी इलाके पर हमला किया। सोमवार (9 दिसंबर) को इसराइली वायुसेना के लड़ाकू विमानों ने सीरिया में 100 से ज़्यादा हवाई हमले किए।