Home खेल Syed Mushtaq Ali Trophy 2024: शमी की तूफानी पारी से क्वार्टर फाइनल...

Syed Mushtaq Ali Trophy 2024: शमी की तूफानी पारी से क्वार्टर फाइनल में पहुंचा बंगाल

Mohammed-Shami

Syed Mushtaq Ali Trophy 2024: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टूर्नामेंट 2024 के प्री-क्वार्टरफाइनल 1 मैच में बंगाल का सामना चंडीगढ़ से हुआ। इस मैच में बंगाल ने मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) के ऑलराउंड प्रदर्शन के साथ-साथ सायन घोष की घातक गेंदबाजी के दम पर चंडीगढ़ को 3 रनों के अंतर से हरा दिया और इस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली। अब क्वार्टर फाइनल मैच में बंगाल का सामना 11 दिसंबर को बड़ौदा से होगा।

Syed Mushtaq Ali Trophy 2024: शमी ने खेली ताबड़तोड़ पारी

इस मैच में चंडीगढ़ ने टॉस जीता और फिर बंगाल ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 159 रन बनाए। जवाब में दूसरी पारी में चंडीगढ़ की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 156 रन बनाकर 3 रनों से करीबी हार का सामना करना पड़ा। बंगाल की तरफ से सलामी बल्लेबाज करण लाल ने इस मैच में सबसे ज्यादा 33 रन बनाए, जबकि शमी (Mohammed Shami) रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर रहे और उन्होंने 10वें नंबर पर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 32 रन बनाए और टीम का स्कोर 159 तक पहुंचाने में बड़ी भूमिका निभाई।

ये भी पढ़ेंः- IND vs AUS 2nd Test: एडिलेड टेस्ट में टीम इंडिया की शर्मनाक हार

Syed Mushtaq Ali Trophy 2024:सायन घोष ने झटके 4 विकेट

चंडीगढ़ की तरफ से राज बाबा ने बंगाल के खिलाफ इस मैच में सबसे ज्यादा 32 रन की पारी खेली, जबकि प्रदीप यादव ने 27 रन बनाए, जबकि कप्तान और सलामी बल्लेबाज मनन वोहरा ने 23 रन बनाए। मध्यक्रम के बल्लेबाज निखिल शर्मा ने भी 22 रनों की पारी खेली, लेकिन टीम लक्ष्य के बेहद करीब आकर भी हार गई। बंगाल की तरफ से सायन घोष ने 4 ओवर में 30 रन देकर 4 विकेट लिए, जबकि शमी ने 4 ओवर में 25 रन देकर एक विकेट लिया। इसके बाद चंडीगढ़ का इस टूर्नामेंट में सफर खत्म हो गया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version