Home दिल्ली नरक से भी बुरा हैं हाल… स्वाति मालिवाल ने कालकाजी विधानसभा क्षेत्र...

नरक से भी बुरा हैं हाल… स्वाति मालिवाल ने कालकाजी विधानसभा क्षेत्र की दिखलाई असलियत

Swati-Maliwal-visited-Kalkaji

नई दिल्ली: राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) ने शनिवार सुबह कालकाजी का दौरा किया। जहां लोगों ने टूटी सड़कों और खराब इंफ्रास्ट्रक्चर को लेकर चिंता जताई। वहां की भयावह स्थिति देखकर मालीवाल हैरान रह गईं। राज्यसभा सांसद ने पानी की कमी, कूड़े के ढेर और खस्ताहाल सड़कों का मुद्दा उठाया। साथ दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल से कई सवाल किए।

Swati Maliwal ने आतिशी-केजरीवाल पर उठाए सवाल

Swati Maliwal ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “सीएम आतिशी मार्लेना का विधानसभा क्षेत्र कालकाजी नारकीय स्थिति में है।” राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने हाल ही में दिल्ली के बुराड़ी का दौरा किया। मालीवाल ने इलाके का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और मौजूदा दिल्ली की सीएम आतिशी से सवाल किए।

वीडियो शेयर कर दिखलाई थी असलियत

वीडियो की शुरुआत में एक ई-रिक्शा को पानी से भरी और गड्ढों वाली सड़क पर चलने के लिए संघर्ष करते हुए दिखाया गया था। इसके बाद वीडियो में और सड़कें दिखाई गईं, जो पानी से भरी और गंदी थीं। बुराड़ी की हालत से हैरान मालीवाल कहती हैं कि उन्हें समझ नहीं आता कि वहां लोग कैसे रहते हैं? जवाब में एक स्थानीय महिला भावुक होकर कहती हैं कि दिल्ली से अच्छा तो बिहार है। मालीवाल ने अपनी पोस्ट में बताया था कि बुराड़ी के निवासियों ने उन्हें अपने इलाके की दयनीय स्थिति देखने के लिए आमंत्रित किया था।

ये भी पढ़ेंः- ‘स्वाती फाउंडेशन’ अभियान चलाकर महिलाओं को जागरुक कर रहीं पूर्व मंत्री

इससे पहले सीएम आवास का किया था दौरा

इससे पहले 2 नवंबर को आम आदमी पार्टी (आप) की राज्यसभा सांसद Swati Maliwal मुख्यमंत्री आतिशी के घर पहुंची थीं और द्वारका इलाके से बोतल में भरकर लाया गया गंदा पानी सीएम आवास के गेट पर उड़ेल दिया था। स्वाति मालीवाल ने आतिशी को चेतावनी देते हुए कहा था कि यह तो बस एक नमूना है। अगर हालात नहीं सुधरे तो घरों से टैंकरों में गंदा पानी लाकर मुख्यमंत्री आवास के बाहर डाला जाएगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version