Swati Maliwal Case, New Delhi : आम आदमी पार्टी (AAP) की राज्यसभा सांसद व दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष स्वाति मालीवाल के साथ ही सीएम केजरीवाल (Arvind Kejriwal ) के आवास पर सोमवार को कथित तौर मारपीट की गई। इस मामले स्वाति मालीवाल ने गुरुवार को दिल्ली पुलिस के सामने अपना लिखित बयान दर्ज कराया है। इसके बाद दिल्ली पुलिस ने सीएम अरविंद केजरीवाल के पीए विभव कुमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। साथ ही उनका दिल्ली के एम्स में मेडिकल चेकअप कराया गया।
मैं चिल्लाती रही…वो मेरी पेट, चेहरे पर छप्पड़ और लात मारते रहे
स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal ) द्वारा दिल्ली पुलिस को दी गई शिकायत के मुताबकि जब वह सीएम आवास के ड्राइंग रूम में इंतजार कर रही थीं, उसी वक्त केजरीवाल के निजी सचिव विभव कुमार (Vibhav Kumar) आये और बिना किसी उकसावे के उनके साथ मारपीट की।
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल द्वारा दर्ज किए गए शिकायत में स्वाति मालीवाल ने कहा “मैं सीएम आवास के ड्राइंग रूम में इंतजार कर रही थी। इस दौरान विभव कुमार वहां आया और मुझे गालियां देने लगा। बिना किसी उकसावे के उसने मुझे थप्पड़ मारे। मैं चिल्लाती रही, जाने देने की विनती करती रही, लेकिन वह मुझे पीटता रहा।
स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal ) के हवाले से कहा, “उसने ‘देख लेंगे, निपट देंगे’ जैसी बातें कहते हुए धमकी दी। उसने मुझे मेरी छाती, चेहरे, पेट और मेरे शरीर के निचले हिस्से पर मारा। मैंने उसे बताया कि मैं मासिक धर्म से गुजर रही हूं।” व्यथित और अत्यधिक दर्द महसूस करते हुए, मैंने उससे जाने की विनती की, आखिरकार, मैं भागने में सफल रही और मदद के लिए पुलिस को बुलाया।
FIR के बाद मालीवाल का पहला वीडियो आया सामने
उधर एफआईआर के बाद स्वाति मालीवाल का पहला वीडियो सामने आया है, जिसमें वह अपने आवास पर वापस जाती नजर आ रही हैं। वहीं दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज कराने के बाद स्वाति मालीवाल का दिल्ली के एम्स में मेडिकल चेकअप करवाया। गुरुवार की रात 11 बजे से सुबह तीन बजे तक जांच चलती रही। इसके बाद करीब 3.15 बजे स्वाति मालीवाल अपने आवास के लिए रवाना हो गईं।
#WATCH | Delhi: AAP Rajya Sabha MP Swati Maliwal reaches her residence. pic.twitter.com/s2t1xlRgDV
— ANI (@ANI) May 16, 2024
ये भी पढ़ेंः- Swati Maliwal Case: स्वाति मालीवाल की शिकायत पर FIR दर्ज, दिल्ली AIIMS में हुआ मेडिकल
इन धाराओं में दर्ज हुई FIR
स्वाति मालीवाल की शिकायत के बाद दिल्ली पुलिस ने विभव कुमार के खिलाफ आईपीसी की धारा 354, 509, 323 और 506 के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है। सोमवार को डीसीपी (नॉर्थ) मनोज कुमार मीणा ने कहा था कि सुबह 9:34 बजे सिविल लाइंस पुलिस स्टेशन में एक पीसीआर कॉल आई, जिसमें कॉल करने वाले ने दावा किया कि मुख्यमंत्री के पीएस विभव कुमार ने सीएम केजरीवाल के आधिकारिक आवास पर उनके साथ मारपीट की। वहीं आरोपी विभव कुमार को पकड़ने के लिए पुलिस चंद्रावल नगर में उनके घर गई थी। लेकिन वे नहीं मिले। क्राइम ब्रांच और स्पेशल सेल की टीमें उनकी तलाश कर रही हैं।
विभव कुमार को महिला आयोग ने किया तलब
उधर विभव कुमार को राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने शुक्रवार सुबह 11 बजे व्यक्तिगत रूप से पेश होने के लिए बुलाया है। जबकि केजरीवाल गुरुवार को समाजवादी पार्टी नेता अखिलेश यादव के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए लखनऊ पहुंचे थे। इस दौरान जब उनसे इस घटना के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। आप सांसद संजय सिंह ने जवाब दिया कि उनकी पार्टी पहले ही इस मुद्दे पर अपना रुख स्पष्ट कर चुकी है।