Swatantrya Veer Savarkar Box Office Day 3: अभिनेता रणदीप हुडा की फिल्म ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ को लेकर लंबे समय चर्चा हो रही थी। आखिरकार ये फिल्म 22 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज कर दी गई। रणदीप इस फिल्म को दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। हालांकि पहले दिन फिल्म की कमाई कुछ खास नहीं रही, लेकिन माउथ पब्लिसिटी के दम पर फिल्म धीरे-धीरे बॉक्स ऑफिस पर रफ्तार पकड़ने लगी है।अब इस बायोपिक फिल्म की तीसरे दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े सामने आ गए हैं।
रविवार को फिल्म की कमाई में हुआ इतना इजाफा
इस फिल्म का निर्देशन खुद रणदीप हुडा ने किया है, जिसमें वह क्रांतिकारी स्वतंत्रता सेनानी विनायक दामोदर सावरकर की भूमिका में नजर आ रहे हैं। अंकिता लोखंडे ने उनकी पत्नी का किरदार निभाया है। फिल्म में रणदीप की शानदार एक्टिंग की खूब तारीफ हो रही है। यही वजह है कि ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ की कमाई में लगातार बढ़ोतरी हो रही है।
बता दें कि फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर खाता 1.05 करोड़ रुपये से खुला था। वहीं दूसरे दिन यानी शनिवार को इसने 2.5 करोड़ रुपये की कमाई की थी। सैकनिलक में उपलब्ध फिल्म की कमाई से जुड़े शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक, ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ ने तीसरे दिन रात 10 बजे तक 2.46 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। हालाँकि, ये अंतिम आंकड़े नहीं हैं। फिल्म की कमाई में इजाफा हो सकता है। कुल मिलाकर फिल्म का अब तक का दो दिन का कलेक्शन 5.76 करोड़ रुपये हो गया है।
ये भी पढ़ें..Holi 2024: एक्टर राहुल सुधीर और मिश्कत वर्मा ने साझा किए बचपन की होली के किस्से
रणदीप हुड्डा ने घर बेचकर बनाई फिल्म
फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ ली है। हालांकि, ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ फिल्म की लागत वसूलने में अभी भी काफी पीछे है। रणदीप हुडा की ये फिल्म 20 करोड़ रुपये के बजट में बनी है। एक इंटरव्यू में एक्टर ने बताया था कि इस फिल्म को बनाने के लिए उन्हें अपना घर बेचना पड़ा था।
इस फिल्म के लिए रणदीप ने काफी मेहनत की है। किरदार में फिट बैठने के लिए अभिनेता ने 26 किलो वजन कम किया है। फिल्म में एक्टर का बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन देखकर फैंस काफी इंप्रेस हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)