देश Featured

सर्वे: PM मोदी दुनिया के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता, अमेरिकी राष्ट्रपति छठे स्थान पर

pm-modi-1

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंन्द्र मोदी का नाम विश्व के लोकप्रिय नेताओं की लिस्ट में सबसे ऊपर है। पसंदीदा नेताओं की सूची में करीब 71 फीसदी रेटिंग के साथ उनका नाम सबसे ऊपर है। 'मार्निंग कंसल्ट पोलिटिकल इंटेलिजेंस' की विश्व के 13 नेताओं की सूची में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन का छठे स्थान पर है और उन्हें 43 फीसदी रेटिंग मिली है। अमेरिकी डेटा इंटेलिजेंस फर्म के ताजा सर्वे का नतीजा बताता है कि दुनिया भर के नेताओं के मुकाबले भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता सबसे अधिक है। उनकी लोकप्रियता का प्रतिशत इतना अधिक है कि उनके मुकाबले अमेरिका के राष्ट्रपति बाइडेन 13 नेताओं की इस सूची में काफी पीछे हैं।

ये भी पढ़ें..IND vs SA 2nd ODI: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा मुकाबला आज

मॉर्निंग कंसल्ट पॉलिटिकल इंटेलिजेंस ने दुनिया के विभिन्न देशों के नेताओं के ग्लोबल रेटिंग सर्वे का नतीजा जारी किया है जिसके मुताबिक भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुनिया के सबसे अधिक लोकप्रिय नेताओं की सूची में शीर्ष स्थान पर हैं। 71 फीसदी की रेटिंग के साथ नरेंद्र मोदी ने यह सर्वोच्च स्थान हासिल किया है। जबकि दुनिया के सबसे ताकतवर देश के राष्ट्रपति जो बाइडेन 43 प्रतिशत रेटिंग के साथ छठे स्थान पर हैं। कनाडा के राष्ट्रपति जस्टिन ट्रूडो 43 फीसदी और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन 42 फीसदी रेटिंग के साथ हैं।

इस सूची में मैक्सिको के राष्ट्रपति मैनुअल लोपेज 66 प्रतिशत रेटिंग के साथ दूसरे स्थान पर हैं जो सर्वोच्च स्थान पर खड़े नरेंद्र मोदी के बाद सबसे नजदीकी लोकप्रिय नेता हैं। उसी तरह इटली के प्रधानमंत्री मारियो ड्रैगी 60 प्रतिशत रेटिंग के साथ तीसरे स्थान पर हैं। मॉर्निंग कंसल्ट के मुताबिक वैश्विक नेताओं की लोकप्रियता की यह रेटिंग 13- 19 जनवरी 2022 तक एकत्रित किये गए आंकड़ों पर आधारित है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)