Home उत्तराखंड Name Plate Case: Supreme Court के फैसले पर CM Dhami ने कहा,...

Name Plate Case: Supreme Court के फैसले पर CM Dhami ने कहा, वह सरकार के आदेश की समीक्षा करेंगे

cm-dhami

Name Plate Case: उत्तर प्रदेश की तरह ही उत्तराखंड सरकार ने भी सभी होटलों, दुकानों, ढाबों आदि पर उनके मालिकों का नाम लिखने का आदेश दिया था। इस मामले में दायर जनहित याचिका पर फैसला देते हुए सुप्रीम कोर्ट ने आदेश पर रोक लगा दी। इसके बाद एक तरफ जहां कांग्रेस पार्टी ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया, वहीं प्रदेश के मुखिया धामी ने अपनी सरकार के आदेश की समीक्षा करने की बात कही है।

26 जुलाई को होगी अगली सुनवाई 

दरअसल, सोमवार को सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड की सरकार द्वारा होटलों व ढाबों के बाहर मालिकों का नाम लिखने के आदेश पर रोक लगा दी, साथ ही इस मामले पर आगामी 26 जुलाई को सुनवाई करने को कहा। कोर्ट के इस फैसले पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि, कोर्ट का पूरा ऑर्डर आने पर सरकार के आदेश की समीक्षा करेंगे।

सीएम धामी ने दिए थे नेमप्लेट लगाने के निर्देश

गौरतलब है कि, इससे पहले उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी उत्तर प्रदेश की सरकार के आदेश की तरह ही उत्तराखंड में भी कांवड़ यात्रा मार्ग के साथ ही हरिद्वार, ऋषिकेश, नीलकंठ आदि जगहों के लिए सभी दुकानदारों, होटलों, ढाबों, ठेलों और रेहड़ी वालों के सत्यापन के आदेश दिए थे। इसमें उत्तराखंड के निवासियों के साथ ही, जो लोग बाहर से यहां रोजगार के लिए आए हैं, उन सभी को अपना और अपनी दुकानों, होटलों, ढाबों में काम करने वाले कर्मचारियों की पूरी जानकारी मोबाइल नंबर के साथ लिखकर अपनी दुकानों के आगे लगाने के आदेश जारी गए किए थे।

ये भी पढ़ें: First Union Budget of Modi 3.0: बजट पेश होते ही निर्मला सीतारमण बनाएंगी रिकॉर्ड

साथ ही यह भी कहा गया था कि, यदि किसी ने भी सत्यापन या जानकारी को देने से मना किया या नेम प्लेट नहीं लगाई तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version