Home दुनिया पाकिस्तान में सियासी संकटः सुप्रीम कोर्ट ने मांगा नेशनल असेंबली से ब्यौरा,...

पाकिस्तान में सियासी संकटः सुप्रीम कोर्ट ने मांगा नेशनल असेंबली से ब्यौरा, एक दिन टली सुनवाई

इस्लामाबादः पाकिस्तान का सियासी संकट थमने का नाम नहीं ले रहा है। रविवार को निवर्तमान प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव खारिज होने और उनकी सलाह पर राष्ट्रपति की ओर से संसद भंग किए जाने के फैसले को लेकर पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को शुरू हुई सुनवाई मंगलवार को भी जारी रही। सुप्रीम कोर्ट ने अविश्वास प्रस्ताव व नेशनल असेंबली की कार्यवाही का ब्यौरा तलब किया है। सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई एक दिन टाल दी गयी है। अब बुधवार को सुनवाई होगी।

पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में रविवार को पांच मिनट के अंदर इमरान खान के खिलाफ पेश अविश्वास प्रस्ताव को खारिज कर दिया गया। इसके बाद तेजी से कई घटनाक्रम हुए। इमरान खान ने इसके तुरंत बाद संसद भंग कर नए चुनाव कराने की संस्तुति राष्ट्रपति को भेजी और इस पर राष्ट्रपति ने तुरंत अपनी सहमति देते हुए संसद को भंग कर दिया। उधर, सुप्रीम कोर्ट ने तुरंत मामले का संज्ञान लेते हुए संबंधित पक्षों से जवाब तलब कर सोमवार को सुनवाई का फैसला किया था। सोमवार को मामले की सुनवाई शुरू तो हुई किन्तु कोई फैसला नहीं हो सका। कोर्ट ने मामले की सुनवाई एक दिन के लिए स्थगित कर दी।

ये भी पढ़ें..सीएम धामी ने की पीएम मोदी से भेंट, उत्तराखंड के लिए…

मंगलवार दोपहर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू हुई। मुख्य न्यायाधीश उमर अता बंदियाल की अध्यक्षता वाली पांच सदस्यीय पीठ ने कहा कि अदालत अविश्वास प्रस्ताव को खारिज करने के लिए नेशनल असेंबली के डिप्टी स्पीकर द्वारा उठाए गए कदमों की संवैधानिकता का पता लगाना चाहती है। शीर्ष अदालत यह देखना चाहती है कि क्या पीठ द्वारा उपाध्यक्ष के फैसले की समीक्षा की जा सकती है। उन्होंने कहा कि अदालत केवल स्पीकर की कार्रवाई की वैधता पर फैसला करेगी। उन्होंने अविश्वास प्रस्ताव पर आयोजित नेशनल असेंबली की कार्यवाही का पूरा ब्यौरा तलब किया है। अब सभी की निगाह कल यानि बुधवार को सुबह 11.30 पर होने वाली सुनवाई पर लगी हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

Exit mobile version