Superstar Naga Chaitanya ने अपनी दूसरी शादी पर तोड़ी चुप्पी, कही ये बात

30
naga-chaitanya

Mumbai: साउथ सुपरस्टार नागा चैतन्य Superstar Naga Chaitanya अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। Samantha से तलाक के बाद अब नागा चैतन्य दूसरी शादी करने की तैयारी कर रहे हैं। वहीं कुछ दिनों पहले नागा चैतन्य ने बॉलीवुड एक्ट्रेस शोभिता धूलिपाला Shobhita Dhulipala से सगाई की थी। इसके बाद अब जल्द ही दोनों शादी के बंधन में बंधने वाले हैं।

साधारण तरीके से शादी करेंगें Naga Chaitanya 

बता दें, नागा चैतन्य बेहद साधारण तरीके से शादी करना चाहते हैं, हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने इसकी वजह का खुलासा किया। एक्टर ने खुद कहा है कि वो शादी में कोई ताम-झाम नहीं चाहते हैं। उन्होंने एक इवेंट में इसके पीछे की वजह बताई है। नागा चैतन्य ने कहा, “शादी उन लोगों के लिए है, जो मेरे लिए महत्वपूर्ण हैं। संस्कृति और परंपराएं महत्वपूर्ण हैं। इसलिए मैं इस तरह की एक बहुत ही साधारण शादी करना चाहता हूं। मैं धूमधाम से शादी नहीं करना चाहता।”

8 अगस्त को की थी सगाई   

बता दें, Naga Chaitanya और Shobhita ने 8 अगस्त को गुपचुप तरीके से सगाई कर ली। नागार्जुन ने तस्वीरें शेयर कर अपने रिलेशनशिप की जानकारी दी है। हालांकि, दोनों ही इस पर कमेंट करने से बचते रहे। वहीं अब आखिरकार नागा चैतन्य और शोभिता ने अपने रिश्ते को ऑफिशियल कर दिया।

ये भी पढ़ें: Siddharth Malhotra ने Fawad Khan के साथ खेला क्रिकेट, शेयर किया वीडियो

नागा चैतन्य की पहली शादी एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु से हुई थी। कुछ सालों तक डेटिंग करने के बाद, उन्होंने वर्ष 2017 में शादी कर ली, लेकिन कुछ ही सालों में उनकी दुनिया उजड़ गई। वर्ष 2021 में उन्होंने घोषणा की कि वे तलाक लेकर अलग हो गए हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)