Bigg Boss 14 में इस वीकेंड होगी Sunny Leone की धमाकेदार एंट्री, प्रोमो जारी

209

इस हफ्ते बिग बॉस के घर में कुछ गेस्ट नजर आने वाले हैं। इन मेहमानों की लिस्ट में सबसे पहला नाम सन्नी लियोन का है। नए साल पर सन्नी लियोन ‘बिग बॉस 14′ के घर में एंट्री करने जा रही हैं। ये वही शो है जिसके सहारे सनी ने बॉलीवुड में कदम रखा था। बिग बॉस 14’ का प्रोमो सामने आने के बाद ही सन्नी लियोन के फैन्स काफी खुश हो गए हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)