Home मनोरंजन कैटरीना और विक्की की शादी में इसलिए थी ‘नो फोन पॉलिसी’,...

कैटरीना और विक्की की शादी में इसलिए थी ‘नो फोन पॉलिसी’, भाई सनी ने किया खुलासा

vickey-kaushal

Mumbai: बॉलीवुड कलाकार हमेशा किसी न किसी वजह से चर्चा में रहते हैं। कभी अपनी फिल्मों की वजह से, कभी किरदारों की वजह से तो कभी अपनी निजी जिंदगी को लेकर। वहीं अब अभिनेता Vicky Kaushal के भाई सनी कौशल ने विक्की और Katrina Kaif की शादी में मोबाइल फोन बैन करने को लेकर खुलासा किया और बताया कि, शादी में मोबाइल फोन क्यों बैन किया गया था।

सनी कौशल ने किया खुलासा

सनी कौशल ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान विक्की और कैटरीना की शादी में फोन बैन करने की वजह बताते हुए कहा कि, ”यह सिर्फ प्राइवेसी का मामला नहीं था, बल्कि वहां मौजूद सभी लोगों की खुशी अहम थी। वहां मौजूद हर कोई इस पल का आनंद ले रहा था। इसलिए किसी भी मेहमान को फोन की जरूरत नहीं पड़ी। विक्की और कैटरीना की शादी में सभी ने खूब मस्ती की।” इसके साथ ही उन्होंने आगे बताया कि, मेरे दोस्तों, रिश्तेदारों और कैटरीना के रिश्तेदारों के बीच एक करीबी रिश्ता बन गया है। हम सभी ने शादी में एक दूसरे के साथ खूब मस्ती की एक दूसरे के साथ समय बिताते हुए तीन दिन कैसे बीत गये पता ही नहीं चला।

कटरीना ने की विक्की के डांस की तारिफ 

कैटरीना और विक्की एक पॉपुलर कपल हैं और सोशल मीडिया पर लगातार किसी न किसी वजह से चर्चा में रहते हैं। वहीं पिछले कुछ दिनों से ये जोड़ी Vicky Kaushal की फिल्म ‘बैड न्यूज’ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई है। ‘तौबा-तौबा’ गाने में विक्की का डांस देखने के बाद से लोगों का कहना है कि, विक्की को तो घर में ही टीचर मिल गई है। वहीं इस पर विक्की कौशल ने कहा कि, जब कैटरीना ने इस डांस के लिए उनकी तारीफ की तो मानो उन्हें ऑस्कर मिल गया हो।

ये भी पढ़ें: Upcoming Films : अगस्त के महीने में ये बड़ी फिल्में सिनेमाघरों में मचाएंगी धमाल 

साल 2021 में की थी शादी  

इस बीच विक्की और कैटरीना 9 दिसंबर 2021 को शादी के बंधन में बंध गए हैं। विक्की-कैटरीना के काम की बात करें तो विक्की कौशल जल्द ही संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘लव एंड वॉर’ में अभिनय करते नजर आएंगे। वहीं कैटरीना कैफ फिल्म ‘टाइगर वर्सेस पठान’ में अपनी अदाकारी की झलक दिखाती नजर आएंगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version