Home मनोरंजन Film ‘Ramayana’ में हनुमान के किरदार में नजर आएंगे Sunny Deol

Film ‘Ramayana’ में हनुमान के किरदार में नजर आएंगे Sunny Deol

film-ramayana

Film Ramayana : जाने माने फिल्म निर्देशक नितेश तिवारी फिल्म ‘रामायण’ (Film Ramayana) लेकर आ रहे हैं। ‘आदिपुरुष’ के बाद बॉलीवुड में फिर से ‘रामायण’ बन रही है। ओम राउत की निर्देशित फिल्म ‘आदिपुरुष’ की काफी आलोचना हुई थी। इसलिए अब नितेश तिवारी की जिम्मेदारी और अधिक बढ़ गई है। वे किसी की भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचाएंगे। रणबीर कपूर ने हाल ही में पुष्टि की है कि वह फिल्म में श्रीराम की भूमिका निभा रहे हैं।     

हनुमान का किरदार निभाएंगे सनी देओल  

इसी बीच अभिनेता सनी देओल (Sunny Deol) ने इस फिल्म में हनुमान का रोल करने पर अपनी मुहर लगा दी है। एक इंटरव्यू में सनी देओल ने कहा कि, रामायण एक बड़ा प्रोजेक्ट है। मेकर्स रामायण को ‘अवतार’ और ‘प्लैनेट ऑफ द एप्स’ की तरह भव्य पैमाने पर बनाने की कोशिश कर रहे हैं। सभी तकनीशियन इसका हिस्सा हैं। फिल्म कैसी होगी और प्रत्येक भूमिका कैसे निभाई जाएगी, लेखक और निर्देशक इस बारे में बहुत स्पष्ट हैं कि क्या किया जाएगा।

बता दें, इससे पहले ‘रामायण’ (Film Ramayana )पर बनी अधिकांश फिल्मों की भी आलोचना हुई थी। इस पर सनी ने कहा कि, फिल्म में आपको स्पेशल इफेक्ट्स भी देखने को मिलेंगे। ऐसा लगेगा कि, ये घटनाएं सच में घटित हुई हैं। सच कहूं तो मुझे यकीन है कि फिल्म बहुत अच्छी होने वाली है और निश्चित रूप से सभी को पसंद आएगी फ़िल्म।

ये भी पढ़ें: नाजरेथ अस्पताल ने मनाया 49वां स्थापना दिवस, नाइटिंगेल अवॉर्ड बना आकर्षण का केंद्र

Film Ramayana : ‘रामायण’ के पहले भाग की शूटिंग पूरी  

रणबीर कपूर ने हाल ही में जानकारी दी कि, ‘रामायण’ के पहले भाग की शूटिंग पूरी हो चुकी है। सीता की भूमिका में उनके साथ साई पल्लवी हैं। ‘केजीएफ’ फेम यश रावण का किरदार निभा रहे हैं। ‘रामायण’ का पहला भाग 2026 में और दूसरा भाग 2027 में रिलीज होगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version